भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ऐसा मानते हैं कि विराट कोहली आगे चलकर हर फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ सकते हैं. विराट पहले ही भारत की टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और रोहित शर्मा को भारत का नया टी 20 कप्तान बना दिया गया है.
रवि शास्त्री का ये मानना है कि विराट शायद अब ये फैसला कर लें कि वो सिर्फ टेस्ट मैच क्रिकेट की कप्तानी करना चाहते हैं, वाइट बॉल क्रिकेट की नहीं. और टेस्ट मैच क्रिकेट में भी शायद एक ऐसा समय आये जब विराट अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ना चाहें, हालांकि टेस्ट मैच क्रिकेट में वो ऐसा अभी नहीं करेंगे.
विराट की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए शास्त्री ने कहा कि उन्होंने एक कप्तान के तौर पर जो हासिल किया है, उसके लिए वो प्रशंसा के पात्र हैं क्योंकि वो लम्बे समय से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने एशियाई महाद्वीप से बाहर कई टेस्ट मैच जीते हैं, जो मामूली बात नहीं है.
जब शास्त्री से ये पूछा गया कि हाल ही में विराट की एक कप्तान के रूप में कड़ी आलोचना होने पर विराट का रिएक्शन क्या था तो उन्होंने बताया कि अब विराट अपने करियर के उस मुहाने पर पहुंच चुके हैं जहां आलोचनाएं उन्हें परेशान नहीं करती.
रवि शास्त्री का मानना कई बार एजेंडा के तहत की जाती हैं आलोचनाएं
रवि शास्त्री मानते हैं कि अगर विराट ऐसे ही आलोचनाओं को दरकिनार कर आगे बढ़ते रहे तो वो अगले 6-7 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं, क्योंकि आलोचनाएं कई बार ऐसी भी होती है जो एक एजेंडे के तहत की जाती है और उन आलोचनाओं का सही मायने में कोई मतलब नहीं होता.
विराट के साथ रवि शास्त्री ने एक कोच के तौर पर अच्छा सामंजस्य बिठाया. हालांकि ये जोड़ी भारत को वाइट बॉल क्रिकेट में कोई बड़ा टाइटल नहीं जिता सकी, पर इन्होने टेस्ट मैच क्रिकेट में जो किया, उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा.