CricketNews

रवि शास्त्री ने बताया क्यों हर फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली

रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने भारत को पिछले चार सालों में बनाया दुनिया की सबसे अच्छी टेस्ट टीम

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ऐसा मानते हैं कि विराट कोहली आगे चलकर हर फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ सकते हैं. विराट पहले ही भारत की टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और रोहित शर्मा को भारत का नया टी 20 कप्तान बना दिया गया है.

Advertisement

रवि शास्त्री का ये मानना है कि विराट शायद अब ये फैसला कर लें कि वो सिर्फ टेस्ट मैच क्रिकेट की कप्तानी करना चाहते हैं, वाइट बॉल क्रिकेट की नहीं. और टेस्ट मैच क्रिकेट में भी शायद एक ऐसा समय आये जब विराट अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ना चाहें, हालांकि टेस्ट मैच क्रिकेट में वो ऐसा अभी नहीं करेंगे.

विराट की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए शास्त्री ने कहा कि उन्होंने एक कप्तान के तौर पर जो हासिल किया है, उसके लिए वो प्रशंसा के पात्र हैं क्योंकि वो लम्बे समय से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने एशियाई महाद्वीप से बाहर कई टेस्ट मैच जीते हैं, जो मामूली बात नहीं है.

Advertisement

जब शास्त्री से ये पूछा गया कि हाल ही में विराट की एक कप्तान के रूप में कड़ी आलोचना होने पर विराट का रिएक्शन क्या था तो उन्होंने बताया कि अब विराट अपने करियर के उस मुहाने पर पहुंच चुके हैं जहां आलोचनाएं उन्हें परेशान नहीं करती.

रवि शास्त्री का मानना कई बार एजेंडा के तहत की जाती हैं आलोचनाएं

रवि शास्त्री मानते हैं कि अगर विराट ऐसे ही आलोचनाओं को दरकिनार कर आगे बढ़ते रहे तो वो अगले 6-7 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं, क्योंकि आलोचनाएं कई बार ऐसी भी होती है जो एक एजेंडे के तहत की जाती है और उन आलोचनाओं का सही मायने में कोई मतलब नहीं होता.

विराट के साथ रवि शास्त्री ने एक कोच के तौर पर अच्छा सामंजस्य बिठाया. हालांकि ये जोड़ी भारत को वाइट बॉल क्रिकेट में कोई बड़ा टाइटल नहीं जिता सकी, पर इन्होने टेस्ट मैच क्रिकेट में जो किया, उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा.

Advertisement

Related Articles

Back to top button