CricketIPL

वो 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें PSL में अच्छा करने के बावजूद अभी तक IPL में खेलने का मौका नहीं मिला है

3 overseas players who performed well in psl but never get a chance to play in ipl

पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल (PSL) हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। अनेकों क्रिकेट एक्सपर्ट ने हमेशा इस टूर्नामेंट के ऊपर मजेदार राय दी हैं और कहीं ना कहीं इसकी तुलना आईपीएल (IPL) से करते रहते हैं।

Advertisement

इस बहुचर्चित लीग में मुल्तान सुल्तान, कराची किंग्स, क्वेटा ग्लेडिएटर्स,इस्लामाबाद यूनाइटेड, पेशावर ज़ाल्मी और लाहौर कलंदर के रूप में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं और पीएसएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए जद्दोजहद करती हैं।

दुनिया भर के सबसे बड़े खिलाड़ी जैसे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, इमरान ताहिर ,जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, राशिद खान, शोएब मलिक आदि इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनते आए हैं।

Advertisement

इनमें से कई खिलाड़ी आईपीएल का भी हिस्सा रहे हैं। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके शानदार पीएसएल में अच्छा करने के बावजूद उन्हें आईपीएल में अब तक मौका नहीं मिला।

आज हम बात करेंगे ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो पीएएसएल में अच्छा कर चुके हैं लेकिन अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

PSL खेल चुके ये 3 विदेशी खिलाड़ी अभी तक नहीं खेले हैं एक भी IPL मैच

1. समित पटेल

इंग्लैंड का यह हरफनमौला खिलाड़ी एक T20 स्पेशलिस्ट बन चुका है। समित दुनिया भर की लगभग सारी T20 लीग में खेल चुके हैं मगर बावजूद इसके वे अब तक अपने पहले आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से वंचित रहे हैं।

Advertisement

स्पिन गेंदबाजी कराने वाले इस ऑलराउंडर ने आईपीएल नीलामी में कई बार अपना नाम भेजा मगर अब तक उन्हें एक भी खरीददार नहीं मिल सका।

उन्होंने पीएसएल में अपना डेब्यू 2018 में किया था और वह तब से लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी कर चुके हैं। इस लीग में समित ने 38 मैचों में 30 विकेट लिए हैं और बल्ले के साथ 455 रन भी बना चुके हैं।

2. जेम्स विंस PSL में कामयाब हो चुके हैं लेकिन IPL में मौका नहीं मिला है

इंग्लैंड के इस शानदार बल्लेबाज ने पीएसएल सहित अनेकों T20 लीग में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। वे पीएसएल में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेल चुके हैं।

Advertisement

पीएसएल में खेलते हुए विंस का स्ट्राइक रेट 134.60 का है जो यह बताता है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। 31 PSL मैचों में 778 रन बना चुके विंस का सर्वाधिक स्कोर 84 रनों का रहा है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं।

उपमहाद्वीप का इतना अच्छा अनुभव होने के बावजूद जेम्स विंस को आईपीएल में अब तक अपने पहले कॉन्ट्रैक्ट की दरकार है।

3. कैमरून डेलपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कैमरून डेल्पोर्ट ने भी दुनिया भर में खेले जाने वाली T20 लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अपना नाम बनाया। डेलपोर्ट बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं जो बीच के ओवरों में आकर गेंदबाजी करना भी बखूबी जानते हैं।

Advertisement

उन्होंने अब तक अपने पाकिस्तान सुपर लीग के करियर में इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेला हैं।

वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और पीएसएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 नाबाद का रहा है। 2018 में इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था मगर उस पूरे सीजन उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा और वह एक भी मुकाबला नहीं खेले थे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button