CricketFeature

एशिया कप इतिहास के वो 3 रिकॉर्ड जो टूट सकते हैं इस बार

एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। यह संस्करण (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जायेगा और फैंस काफी उत्साहित हैं। साल 2018 के बाद करीब 4 साल के बाद इस टूर्नामेंट की फिर से वापसी हुई है।

Advertisement

इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स को बनते हुए देखा गया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने नाम बेहतरीन रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। हालाँकि, इस बार टूर्नामेंट के कुछ बड़े रिकॉर्ड ऐसे हैं जो टूट सकते हैं और उनका जिक्र हम अपने आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

टूर्नामेंट के ये 3 बड़े रिकॉर्ड जो एशिया कप 2022 में टूट सकते हैं

1. सनथ जयसूर्या के एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या के नाम है। जयसूर्या ने 1990 में अपना पहला एशिया कप खेला, उसके बाद से लगातार उन्होंने टूर्नामेंट में रन बनाये। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 25 मैचों में 6 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1220 रन बनाए हैं।

Advertisement

जयसूर्या के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को पीछे करने के लिए इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। रोहित शर्मा अब तक 883 और विराट 766 रन रन बना चुके हैं। वैसे इतने रनों का फासला टी20 फॉर्मेट में पूरा करना काफी मुश्किल होगा, लेकिन नामुकिन नहीं कहा जा सकता है।

2. लसिथ मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम सबसे खतरनाक गेंदबाजों में आता है। इस महान श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने अपने दौर में बल्लेबाजों के लिए जबरदस्त चुनौती पेश की थी। एशिया कप में मलिंगा के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने यहां केवल 15 मैच में 33 विकेट झटके हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मलिंगा के पीछे कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इस एशिया कप में 2 ऐसे गेंदबाज हैं जो मलिंगा को पीछे कर सकते हैं। इसमें बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं। उनके बाद रविंद्र जडेजा का नाम आता है, जो 22 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज मलिंगा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Advertisement

3.ऑलराउंडर्स में शाहिद अफरीदी को पीछे कर सकते हैं शाकिब

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन आज के दौर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। शाकिब अल हसन के पास बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी में योगदान देने का जबरदस्त कौशल है। एशिया कप में शाकिब एक अच्छे ऑलराउंडर्स में शुमार हैं, जिनके नाम 15 से ज्यादा विकेट और 400 से ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।

इस मामले में अब तक सचिन, जयसूर्या और अफरीदी ऐसा कर चुके हैं। शाकिब के नाम इन खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा विकेट हैं, लेकिन वो रनों के मामले में भले ही सचिन और जयसूर्या को पीछे नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके पास इस सीजन शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने का मौका है। अफरीदी ने 532 रन बनाए हैं, वहीं शाकिब 479 रन बना चुके हैं।

Advertisement

Related Articles

Back to top button