IPLNews

विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व सुपरस्टार एबी डिविलियर्स ने कहा है कि विराट कोहली की खराब फॉर्म की जिम्मेदार उनकी मानसिकता है। पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले पूर्व प्रोटियाज डिविलियर्स ने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है।

Advertisement

विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से गुजर रहे है। हालांकि आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कुछ अर्धशतक लागए हैं, लेकिन उनके कन्वर्जन रेट में काफी गिरावट देखने को मिले है। उन्हें शतक लगाए हुए दो सालों से ज्यादा का समय हो चुका हैं। वहीं आईपीएल 2022 में वो दो बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं।

कोहली की फॉर्म को लेकर लंबे समय तक बैंगलोर की टीम में उनके साथी रहे डीविलियर्स का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी जल्द ही खराब फॉर्म से गुजर सकता हैं। यह सब मानसिकता पर निर्भर करता हैं कि आप कितना जल्दी इससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, “एक बल्लेबाज के रूप में, आप खराब फॉर्म से केवल एक या दो खराब पारियों दूर हैं। अगर यह आपके पास आता रहता है तो इससे पीछे हटना काफी कठिन रहता हैं। मैं इसमें एक प्रतिशत भी नहीं डाल सकता लेकिन यह माइंड और माइंड की पावर है जो प्रमुख लड़ाई है। आप रातों-रात खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते। विराट इस बात को अच्छे से जानते होंगे और मैं भी इसे जानता हूं।”

डिविलियर्स ने आगे कहा, “मेरे हिसाब से यह आपके सोचने और अपना दिमाग लगाने का तरीका होता हैं। जब भी आप खेलते हैं तो आपको एक क्लियर माइंड और फ्रेश एनर्जी की आवश्यकता होती हैं और फिर आप उस होल से बाहर निकलने का रास्ता निकाल सकते हैं।”

आईपीएल 2022 में विराट के बल्ले से निकला है केवल एक अर्धशतक

विराट ने आईपीएल 2022 में अभी तक 10 मैच खेले है और 116.25 के स्ट्राइक रेट से मात्र 186 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले आखिरी मैच में 53 गेंद में 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया था। हालांकि बैंगलोर यह मैच 6 विकेट से हार गया था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button