2007 एफ्रो-एशिया कप की एशिया इलेवन टीम: जानें वे अब कहाँ हैं?
एशिया इलेवन ने 2007 एफ्रो-एशिया कप वनडे सीरीज में अफ्रीका इलेवन का क्लीन स्वीप कर दिया था। यह एक खास सीरीज थी जहां एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की एक टीम बनाई थी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेटर सभी एक ही टीम का हिस्सा थे।
वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एसीसी प्रमुख जय शाह 2023 में इस टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे हैं। तो आज हम आपको एफ्रो-एशिया कप 2007 की एशिया इलेवन के स्क्वॉड और ये खिलाड़ी अब कहां है इसके बारे में बताएंगे।
एशिया इलेवन में भारतीय खिलाड़ी- एमएस धोनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर
एफ्रो-एशिया कप सीरीज में भारत की तरफ से एमएस धोनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने हिस्सा लिया था। वर्तमान में सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष है और बाकी के 6 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
धोनी अभी भी आईपीएल खेलते हैं, जबकि हरभजन कमेंटेटर के रूप में दिखाई देते हैं। जहीर और सहवाग ने भी कोचिंग और कमेंट्री करते हुए दिखाई देते है। युवराज और सचिन क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं और बिजनेस भी करते हैं।
एशिया इलेवन में पाकिस्तानी खिलाड़ी- शोएब अख्तर, मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद आसिफ
2007 के एफ्रो-एशिया कप में केवल तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ शामिल हुए थे।
तीनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। यूसुफ अब एक क्रिकेट कोच के रूप में काम कर रहे है। वहीं अख्तर और आसिफ क्रिकेट जगत में क्या चल रहा है उस पर अपने विचार रखते हैं।
श्रीलंकाई खिलाड़ी- महेला जयवर्धने, दिलहारा फर्नांडो, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, लसिथ मलिंगा और चामिंडा वास
छह श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने एफ्रो-एशिया कप में हिस्सा लिया था। महेला जयवर्धने ने टीम की कमान संभाली थी। और सबसे ज्यादा 217 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किया था।
श्रीलंका के इन सभी खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और जयवर्धने एक कोच के रूप में काम करते हुए दिखाई देते है। वहीं फर्नांडो यूएसए में क्रिकेट खेलते हैं। जयसूर्या ने राजनीति में हाथ आजमाया है। वास और मलिंगा कोच के रूप में काम कर रहे है जबकि थरंगा लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं।
बांग्लादेशी खिलाड़ी- मोहम्मद रफीक और मशरफे मुर्तजा
एफ्रो-एशिया कप में एशिया इलेवन टीम को पूरा करने वाले दो बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद रफीक और मशरफे मुर्तजा थे। दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रफीक पिछले साल हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बांग्लादेश लीजेंड्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे जबकि मुर्तजा राजनीति में चले गए हैं।