CricketFeature

5 इंटरनेशनल टीम के कप्तान जो अपने ही देश की टी20 लीग में नहीं खेलते हैं

टीम के सदस्यों के बीच इंटरनेशनल टीमों के कप्तानों की अक्सर सबसे बड़ी फैन फॉलोइंग होती है। एक कप्तान एक टीम का चेहरा होता है और जब भी किसी टीम का लोगो प्रस्तुत किया जाता है, तो आम तौर पर कप्तान की फोटो भी सामने होती हैं। कप्तानों की अहमियत आसमान छूती है। उनकी अत्यधिक लोकप्रियता के कारण, टी20 लीग ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करती हैं।

Advertisement

वे न केवल टीम पर अधिक ध्यान देते हैं बल्कि वे लीडरशिप और ‘ए’ क्वॉलिटी स्किल्स भी तालिका में लाते हैं, जो टीम और लीग के लिए फायदेमंद है। रोहित शर्मा को आईपीएल में, दासुन शनाका को एलपीएल में और बाबर आजम को पीएसएल में खेलते हुए देखना सामान्य बात है। हालांकि कुछ ऐसे भी इंटरनेशनल टीम के कप्तान है जो अपने ही देश की टी20 लीग में नहीं खेलते हैं। तो हम आपको ऐसे ही 5 इंटरनेशनल टीम के कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है।

1. पैट कमिंस- बिग बैश लीग

पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं। वह देश की टी20 इंटरनेशनल टीम के एक प्रमुख सदस्य भी हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज बिग बैश लीग में अब हिस्सा नहीं लेते हैं।

Advertisement

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 50 मैच खेले है और 7.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 55 विकेट लेने में सफलता पायी है। टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

2. टेम्बा बावुमा- SA20

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 इंटरनेशनल कप्तान हैं। बावुमा ने SA20के पहले सीजन की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया, लेकिन किसी भी टीम ने उसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

दाएं हाथ के बल्लेबाज बावुमा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 33 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 116.09 के स्ट्राइक रेट की मदद से 635 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक भी जड़ने में कामयाब रहे है। उनका हाईएस्ट स्कोर 72 रन है।

Advertisement

3. डीन एल्गर- SA20

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भी SA20 नीलामी में बिना बिके रह गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर किसी भी बड़ी टी20 लीग में भी नहीं खेलते हैं।

एल्गर के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 82 मैच खेले है और 111.06 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2028 रन बनाये है। टी20 में उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज है। एल्गर का टी20 में हाईएस्ट स्कोर 88* रन है।

4. केन विलियमसन- सुपर स्मैश

केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 इंटरनेशनल के कप्तान हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड में चल रहे सुपर स्मैश टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है।

Advertisement

विलियमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 87 मैच खेले है और 122.89 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2464 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन है।

5. टिम साउथी- सुपर स्मैश

यहां तक ​​कि न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) भी सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि वो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलते हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 मैच में न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 8.16 के इकॉनमी रेट की मदद से 134 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button