CricketNews

हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी0 इंटरनेशनल मैच में हासिल की ये खास उपलब्धि

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच सेंट किट्स में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 164 रन का स्कोर टांगा। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने आये ब्रैंडन किंग (Brandon King) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने 7.2 ओवर में 58 रन जोड़े।

Advertisement

उनकी इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने किंग को आउट करके तोड़ा। किंग 20 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके भी लगाए थे।

हार्दिक पांड्या ने बनाया ये रिकॉर्ड

ब्रैंडन किंग को आउट करने के साथ ही हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। भारत का यह स्टार ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल में 500 रन बनाने के साथ 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Advertisement

Advertisement

वो टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है। वहीं हार्दिक ऐसा करने वाले 11वें क्रिकेटर हैं और कुल मिलाकर 50 विकेट और 500 रन बनाने वाले 30वें खिलाड़ी हैं। चोट से वापसी के बाद से हार्दिक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 8 और वनडे में छह विकेट लिए हैं।

भारत ने तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 19 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 76(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 175.61 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 648 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button