CricketFeature

क्रिकेट इतिहास में अब तक के 6 सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों के बारे में जानिये

टी20 क्रिकेट खेल के तीनों प्रारूपों में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा है। टी20 क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट की योजना में लाया गया था। पिछले 18 वर्षों से टी20 क्रिकेट को काफी लोकप्रियता हासिल की है।

Advertisement

वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे ऊपर नाम वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज का नाम आता है और इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। तो आज हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में छह सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम टी20 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे है।

1. क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले नंबर पर हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1899 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

वहीं इसके अलावा उन्होंने दुनियाभर की लीग में 463 टी20 मैच खेले है और 144.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 14562 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक देखने को मिले है।

2. एबी डि विलियर्स

पूर्व क्रिकेटर एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) मैदान के चारों और शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। इसी वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में वो 360 डिग्री नाम से मशहूर है। उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 135.3 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 1672 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज है।

3. विराट कोहली

टी20 क्रिकेट में ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। विराट ने भारत को 97 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 137.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3296 रन बनाये है। इस दौरान विराट 30 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement

4. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की गिनती टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती हैं। आंद्रे ने वेस्टइंडीज को 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 156 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 741 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 9.19 के इकॉनमी रेट के साथ 9.19 के इकॉनमी रेट के साथ 39 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

5. ब्रेंडन मैकुलम

पूर्व कीवी बल्लेबाज अपनी शानदार पावर हीटिंग के लिए जानें जाते हैं। ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और इस फॉर्मेट को आक्रामक रूप देने में उनका बड़ा हाथ था। कोई भी उनके रिवर्स स्कूप शॉट और फ्रंट फुट पुल को नहीं भूल सकता। मैकुलम ने 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 136.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 2140 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है।

6. जोस बटलर

आज के टी20 क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड के नए कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के नाम के बिना यह लिस्ट अधूरी है। वह इंग्लैंड की तरफ से तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 88 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 2180 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button