CricketNews

“डेविड वार्नर को हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ ने नहीं किया था ड्राप, क्रिकेट से हट कर कुछ और था कारण,” ब्रैड हैडिन का खुलासा

डेविड वार्नर को आईपीएल 2021 के मध्य में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने ये खुलासा कर सबको चौंका दिया है कि डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटाने का फैसला या उनको प्लेइंग इलेवन से ड्राप करने का फैसला फ्रैंचाइज के कोचिंग स्टाफ का नहीं था और वार्नर को क्रिकेट के अलावा किसी और वजह से टीम से बाहर किया गया था.

Advertisement

अब तक ये माना जा रहा था कि डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटाने का निर्णय हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ ने ही लिया था और उन्हें कप्तानी से हटाने और प्लेइंग इलेवन से ड्राप करने का एक मात्र कारण उनका फॉर्म में नहीं होना था.

पर हैडिन के मुताबिक़, वार्नर के साथ फॉर्म का मसला नहीं था. उनके साथ मैच प्रैक्टिस का मसला था. और जैसा कि हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जैसे ही उन्होंने कुछ मैचों में क्रीज़ पर समय बिताया, वो वापस लय में आ गए और टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज साबित हुए.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस जरूर जानना चाहेंगे डेविड वार्नर को ड्राप करने का कारण

हैडिन के इस खुलासे के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस ज़रूर ये जानना चाहेंगे कि अगर क्रिकेट की वजह से डेविड वार्नर को बाहर नहीं बिठाया गया था, तो आखिर वो क्या बात थी, जिसकी वजह से वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान को बाहर बिठाना पड़ा.

कुछ हफ्ते पहले एक भारतीय पत्रकार बोरिया मजूमदार के साथ किये गए इंटरव्यू में डेविड वार्नर ने खुद भी ये कहा था कि वो समझ नहीं पाए फ्रैंचाइज ने उनको बाहर बिठाने का फैसला किस आधार पर किया.

अगर फैसले का आधार उनका फॉर्म में नहीं होना था, तो एक खिलाड़ी इस बात की उम्मीद जरूर करता है कि एक ऐसी टीम जिसके लिए उसने पिछले कुछ सालों में रनों का अम्बार लगाया है, वो टीम उसे फॉर्म में वापस आने के लिए कुछ समय जरूर देगी, पर ऐसा हुआ नहीं. अब हैडिन के इस बयान ने मामले को और पेंचीदा बना दिया है.

Advertisement

 

Related Articles

Back to top button