पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक़ ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक बड़ा ही रोचक किस्सा पाकिस्तानी टीवी शो “ए स्पोर्ट्स” पर शेयर किया. बात उन दिनों की है जब धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पर्दापण नहीं किया था.
भारत की ए टीम 2004 में ज़िम्बाब्वे और केन्या के दौरे पर गई थी और धोनी उस टीम का हिस्सा थे. पाकिस्तान की ए टीम भी वहां थी और दोनों ही देशों की ए टीमों ने आपस में कुछ मैच खेले थे. मिस्बाह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राव इफ्तिखार अंजुम वहां पाकिस्तान की ए टीम के साथ थे.
मिस्बाह ने उस टूर को याद करते हुए बताया कि धोनी ने वहां कुछ ऐसे छक्के मारे थे कि बॉल स्टेडियम के बाहर जाकर गिर रही थी और नई बॉल मंगवानी पड़ रही थी. वहां पर खेले गए कुछ तीन मैचों में धोनी ने 2 बार 100 से ज्यादा रन बनाए थे.
उस टूर के 1 साल बाद धोनी भारत की टीम में आ गए और पाकिस्तान की टीम एकदिवसीय शृंखला खेलने के लिए भारत गई. वहां सीरीज शुरू होने से पहले राव इफ्तिखार ने पाकिस्तान के उस समय के कोच बॉब वूल्मर को बताया कि ये नया खिलाड़ी बहुत खतरनाक बैट्समैन है और इसके लिए टीम के पास अच्छी गेमप्लान होनी चाहिए.
एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे महेंद्र सिंह धोनी
पर पहले मैच में धोनी कुछ ख़ास नहीं कर सके और पाकिस्तान के कोच और खिलाड़ियों को लगा कि वो इतने खतरनाक खिलाड़ी नहीं हैं जितने राव इफ्तिखार बता रहे थे. उन्होंने राव इफ्तिखार का मजाक भी उड़ाया कि एक नए खिलाड़ी से पाकिस्तान की ए टीम के गेंदबाजों ने 100 रन खा लिए.
अगले मैच में महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पाकिस्तान की सीनियर टीम के खिलाफ मात्र 123 गेंदों पर 148 रनों की धुआंधार पारी खेली. हर एक पाकिस्तानी गेंदबाज उनके खिलाफ महंगा साबित हुआ और उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए. वो धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक था.
उस मैच के बाद राव इफ्तिखार बॉब वूल्मर और अपने साथी खिलाड़ियों के पास गए और उन्हें कहा जिस तरह धोनी ने आज पाकिस्तान के सीनियर गेंदबाजों को मारा है, बिल्कुल इसी तरह पाकिस्तान की ए टीम के गेंदबाजों को भी मारा था और इसी तरह वहां भी शतक बनाया था.
मिस्बाह की इस कहानी को सुन कर “ए स्पोर्ट्स” के पैनल पर मौजूद दूसरे एक्सपर्ट्स, जिनमे वसीम अकरम और वक़ार यूनुस शामिल थे, वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए, क्योंकि किस्सा ही इतना रोचक था.
MS Dhoni – The Nightmare of Every opposition😎💥#MSDhoni • #Dhoni • @msdhoni pic.twitter.com/NlS3eLyUZo
Advertisement— MS DHONI Zealot™ (@msdhonizealot) November 13, 2021