जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की नेशनल क्रिकेट टीम वर्तमान में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इससे पहले, जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना था। एडिलेड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इंग्लैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 287 का रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाये। उन्होंने 128 गेंद का सामना करते हुए 134 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा डेविड विली ने भी 34(40)* रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 46.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से डेविड वार्नर (86), ट्रैविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ ने (80)* अर्धशतकीय पारियां खेली।
जोस बटलर ने कैमरून ग्रीन की स्लेजिंग की
पहले वनडे मैच के दौरान, इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) ने “बड़ी नीलामी आ रही है” कहकर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को स्लेज किया। आगामी आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है। कैमरन ग्रीन पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनकी हरफनमौला क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, वो आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।
इस बीच, आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उन पर कड़ी नजर रख रही हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि यह ऑलराउंडर बड़ी कीमत पा सकता हैं। 23 साल के इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। वहीं बटलर के स्लेजिंग करने पर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है। उनमें से कुछ यहाँ दी गयी है:
if i were cam green id cry what a nasty sledge jos https://t.co/XhUkLHf8Zn
Advertisement— Sritama (Ross Taylor’s version) (@cricketpun_duh) November 17, 2022
😅😅
IPL… Craze ka baap 🔥 https://t.co/HhWmlEsDSKAdvertisement— Forever (@ForeverVashi) November 17, 2022
Everybody knows Cameron Green gonna fetch huge price and he is going to end up in SRH https://t.co/xauWhxkgjo
Advertisement— SadhuMaharaj 🇮🇳 (@SadhuMaharaj16) November 17, 2022
This is why IPL is the greatest cricket tournament of all time 🔥🔥
Advertisement— ; (@AIH183no) November 17, 2022
https://twitter.com/Shantanu630/status/1593206714270363650?
IPL the biggest grandest league of Cricket 🔥 https://t.co/7mimLUSY1M
— A R N A V🏏 (@Cricket_Arnav) November 17, 2022