CricketNews

बटलर ने कैमरून ग्रीन को ‘बड़ी नीलामी आने वाली है’ कहकर किया स्लेज तो ट्विटर पर फैंस ने कहा- “इसीलिए आईपीएल अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है”

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की नेशनल क्रिकेट टीम वर्तमान में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इससे पहले, जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना था। एडिलेड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement

इंग्लैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 287 का रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाये। उन्होंने 128 गेंद का सामना करते हुए 134 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा डेविड विली ने भी 34(40)* रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 46.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से डेविड वार्नर (86), ट्रैविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ ने (80)* अर्धशतकीय पारियां खेली।

Advertisement

जोस बटलर ने कैमरून ग्रीन की स्लेजिंग की

पहले वनडे मैच के दौरान, इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) ने “बड़ी नीलामी आ रही है” कहकर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को स्लेज किया। आगामी आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है। कैमरन ग्रीन पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनकी हरफनमौला क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, वो आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।

इस बीच, आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उन पर कड़ी नजर रख रही हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि यह ऑलराउंडर बड़ी कीमत पा सकता हैं। 23 साल के इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। वहीं बटलर के स्लेजिंग करने पर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है। उनमें से कुछ यहाँ दी गयी है:

https://twitter.com/Shantanu630/status/1593206714270363650?

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Back to top button