भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2022 एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई।
इसी के साथ भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी जीत हासिल की। वहीं एशिया कप में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार 6 जीत हासिल करते हुए एम एस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
WE ARE LIVING IN CAPTAIN ROHIT SHARMA ERA 🔥🔥🔥
HE IS HERE TO WIN EVERYTHING !AdvertisementI REPEAT "EVERYTHING"#RohitSharma𓃵 l #INDvsPAK pic.twitter.com/ATEgSbFBSw
— VECTOR⁴⁵ (@Vector_45R) August 28, 2022
बतौर कप्तान एशिया कप में सबसे लगातार जीत
रोहित शर्मा- 6
6 एमएस धोनी- 6
मोईन खान- 6
रोहित अभी भी खेल रहे है और ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में वर्तमान भारतीय कप्तान के पास नंबर 1 बनने का मौका है। भारत का एशिया कप 2022 में अगला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ है। यह मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। रोहित इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगे।
वहीं जब एशिया कप 2018 में हुआ था तब भी रोहित शर्मा भारत के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
इस मैच में टॉस हारकर पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में 147 रनों पर लुढ़क गयी थी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में मैच को जीत लिया। भारतीय कप्तान रोहित इस मैच में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान विराटको हली ने 35 और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए रवींद्र जडेजा ने भी 35 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इसके आल्वा हार्दिक ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।
Take a bow #HardikPandya 🙌🏻 what a cool head in the heat…shows what captaincy in the IPL has brought in him 👏🏻 rockstar for a reason 🔥 #INDvsPAK #AsiaCup2022 #IndvPak pic.twitter.com/UJo3um53ym
Advertisement— Baidurjo Bhose (@bbhose) August 28, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह