IPLNews

डेविड मिलर ने कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने कल क्वालीफायर के पहले मैच में राजस्थान को 7 विकेट से हराते हुए 29 मई को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisement

टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में बल्ले और लीडरशिप क्वॉलिटी से सभी को प्रभावित किया है। उनकी कप्तानी की और इस सीजन में किये गए उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है अब इस लिस्ट में उनकी टीम के साथी डेविड मिलर का नाम भी शामिल हो गया है।

हार्दिक पांड्या एक नैचुरल लीडर है- डेविड मिलर

मिलर ने क्रिकेटनेक्स्ट डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। वो बहुत रिलैक्स्ड दिखाई दिए है। यह बहुत मदद करता है जब एक कप्तान खुद अच्छा कर रहा होता हैं। उनके अंडर में खेलना और उनके द्वारा खिलाड़ियों को सपोर्ट करना अच्छा रहा। हार्दिक एक नैचुरल लीडर हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “जब कप्तान खुद अच्छा कर रहा हो और प्रदर्शन कर रहा हो। उनके पास एक अच्छी और क्लियर प्लानिंग है और जिस तरह से वो काम कर रहे है, हमने उसको एन्जॉय किया है। जब भी हमें उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने बहुत सारे मैचों में योगदान दिया है।”

डेविड मिलर ने बल्ले से इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 15 मैच खेले है और 141.19 के स्ट्राइक रेट की मदद से 449 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।

वहीं हार्दिक की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में अभी तक 14 मैच खेले है और 132.84 के स्ट्राइक रेट के साथ 453 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। वहीं 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.74 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में भी सफलता पायी है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button