IPLNews

धोनी ने चेन्नई को दिलाई जीत तो कप्तान जडेजा ने इस खास अंदाज में किया उनका शुक्रिया अदा

आईपीएल 2022 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में बल्लेबाजी करने आये महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आये। उन्होंने 13 गेंद में नाबाद 28 रन की पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी और दिखा दिया कि उन्हें वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर का दर्जा क्यों मिला हुआ है।

Advertisement

जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने धोनी को झुककर सलाम किया। जडेजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच खत्म होने के बाद जडेजा मैदान पर आते हैं और झुककर धोनी का अभिवादन किया। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने भी हाथ जोड़कर धोनी का शुक्रिया अदा किया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

 

धोनी ने दिखा दिया कि वह अब भी मैच खत्म कर सकते हैं- जडेजा

जडेजा ने मैच के बाद धोनी की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह मैच चल रहा था, उसे लेकर हम काफी तनाव में थे लेकिन कहीं न कहीं हमें पता था कि महान फिनिशर क्रीज पर खड़ा हुआ है और अगर वह आखिरी गेंद तक क्रीज पर रहते है तो वह जरूर मैच जितवा देंगे। उन्होंने दिखाया कि वह अब भी मैच खत्म कर सकते हैं।”

अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो को लेकर जडेजा ने कहा, “हमारे पास काफी अनुभव है तो उन्हें मालूम है कि उन्हें क्या करना है। तो अगर हम मैच नहीं भी जीत पाते हैं तो भी हम शांत हते हैं।”

Advertisement

इस मैच में रायुडू ने चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने 35 गेंद में 2 चौको और 3 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली थी। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी है। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और उनका नेट रनरेट -0.534 है। चेन्नई अब आप अगल मैच वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Advertisement

Related Articles

Back to top button