किसी भी प्लेयर के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना बड़ा सपना होता है। हालांकि, हर प्लेयर के लिए यह संभव नहीं हो पाता है। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी उन प्लेयर्स में से एक हैं। जो साल 2010 से भारत के घरेलू क्रिकेट में हैं। हालांकि, प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद, वह राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे।
कहा जाता है, देर आए दुरुस्त आए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करते ही उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई। टीम इंडिया के महज कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें आईसीसी टी20 विश्वकप में भी खेलने का मौका मिला।
सूर्यकुमार यादव ने राहुल द्रविड़ के संरक्षण में श्रीलंका दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था। वहां से, स्काई ने केवल कुछ ही मैच खेले हैं, लेकिन अपने बल्लेबाजी कौशल से हर किसी को प्रभावित करने का कार्य किया है।
सूर्यकुमार यादव ने रिकॉर्ड बुक में किया प्रवेश
यादव ने अब तक कुल पांच वनडे खेले हैं। जिनमें उन्होंने 65.66 की औसत और 116.56 के स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ कुल 197 रन बनाए हैं। रविवार, 6 फरवरी को, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए थे। जिससे भारत को वेस्टइंडीज के विरुद्ध 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी।
निश्चित तौर पर 36 गेंदों में 34 रन बनाना कोई रिकॉर्ड नहीं हो सकता। लेकिन, सूर्यकुमार यादव ने इन रनों के सहारे एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। जो अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था। दरअसल, सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू से लेकर अब तक कुल पांच पारियां खेली हैं। जिनमें उन्होंने सभी ने 30 से अधिक का स्कोर किया है। यानी कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पांच पारियों में 30+ स्कोर करने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Suryakumar Yadav in ODI
Advertisement31* vs SL
53 vs SL
40 vs SL
39 vs SA
34* vs WIHe is 1st ever Indian player to Score 5 30+ Scores in 1st 5 ODI Innings#INDvWI
— CricBeat (@Cric_beat) February 6, 2022
Advertisement
गौरतलब है, दूसरा वनडे बुधवार, 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होना है। चूंकि, सूर्यकुमार यादव ने अब तक कोई भी शतक नहीं जड़ा है। इसलिए, निश्चित ही वह आने वाले मैचों में अपने प्रदर्शन में कुछ नया जोड़ने के लिए शतक की ओर जाने की कोशिश करेंगे।
आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस से रिटेंशन प्राप्त कर चुके सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर वास्तव में आईपीएल में आने के बाद ही चमका है। जहाँ उन्होंने फ्रेंचाइजी के लगातार रन बनाए थे। जिसने भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अब वह टीम इंडिया में हैं।