Feature

2 खिलाड़ी जो आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स इंडिया दोनों का हिस्सा थे

आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वारियर्स इंडिया शामिल हुए। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। वहीं आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेब्यू किया और अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। गुजरात टाइटंस ने तो खिताब अपने नाम कर लिया।

Advertisement

कुछ ऑफ-फील्ड मुद्दों के कारण, कोच्चि टस्कर्स केरला ने 2011 सीजन के बाद ही आईपीएल छोड़ दिया। वहीं पुणे वॉरियर्स ने तीन सीजन खेले लेकिन हर सीजन में वो पॉइंट्स टेबल में नीचे ही रहे। उन्होंने 2014 के सीजन से पहले लीग छोड़ दी। लीग में बहुत कम खिलाड़ियों को कोच्चि टस्कर्स और पुणे वॉरियर्स के लिए खेलने का मौका मिला। वहीं दो खिलाड़ी ऐसे भी देखने को मिले जो दोनों टीमों का हिस्सा रहे है। तो आज हम आपको उन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

1. रायफी गोमेज

भारतीय ऑलराउंडर रायफी गोमेज (Raiphi Gomez) को आईपीएल 2011 में उन्होंने कोच्चि ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में उन्होंने 11 मैच खेले और 92 के स्ट्राइक रेट से मात्र 46 रन ही बना पाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.27 के इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए।

Advertisement

इसके बाद वह अगले सीजन में, वह पुणे वारियर्स इंडिया में शामिल हो गए लेकिन उन्हें खेलने का मौका 2013 में मिला। इस सीजन में उन्हें मात्र 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में गोमेज ने एक ओवर डाला जिसमें उन्होंने 5 रन खर्च किये और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

2. स्टीव स्मिथ

पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वह 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला टीम का हिस्सा थे लेकिन उस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं वो आईपीएल में पुणे वारियर्स टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। वो 2012 और 2013 के सीजन में टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 22 मैच खेले और 521 रन बनाये।

Advertisement

Related Articles

Back to top button