CricketNews

साल 2021 के विश्व कप में हमने खराब क्रिकेट नहीं खेला था: रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज की बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले साल हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के बारे में अपनी विचार प्रकट की।

Advertisement

उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि भारत ने पिछले साल विश्व कप में आक्रमकता से क्रिकेट नहीं खेला था। याद दिला दें कि भारत साल 2021 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहा था। जिसके बाद भारतीय बल्लेबजों की जमकर आलोचना हुई थी।

हालांकि, भारतीय टीम रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अगुवाई में अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी। पिछले साल से भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी स्टाईल में भी बदलाव आई है वह पहले से और ज्यादा आक्रमक क्रिकेट खेल रहे हैं।

Advertisement

रोहित ने कहा कि ऐसा नहीं था की भारत ने साल 2021 में आक्रमक क्रिकेट नहीं खेला था। और उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश नहीं की थी।

साल 2021 के विश्व कप पर रोहित शर्मा का बयान

रोहित ने कहा, “हम साल 2021 का टी20 विश्वकप नहीं जीत सके इसका यह मतलब नहीं है कि हमने खराब क्रिकेट खेला था। मैं इस बात का समर्थन नहीं करता हूं कि हमने आक्रमक खेल नहीं खेला था। विश्व कप में एक या दो मैच हार जाने का यह मतलब नहीं है कि हमने जीतने की कोशिश नहीं की थी। अगर आप हमारे साल 2021 विश्व कप के पहले के मैच को देखेंगे तो हमने 80 प्रतिशत मैच को जीता है। मुझे यह समझ नहीं आता कि अगर हमने आक्रमक क्रिकेट नहीं खेला तो हम इतने मैच जीत कैसे गए।”

रोहित ने आगे कहा, “हम विश्व कप नहीं जीत सके। ऐसा हो सकता है इसका यह मतलब नहीं था की हम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल रहे थे। बाहर बैठे लोगों को शांत रहना चाहिए। जिस तरह का क्रिकेट हम अभी खेल रहे हैं उसमें भी असफलता हाथ लग सकती है। लेकिन हम कुछ नया करने की कोशिश तो कर रहे हैं।”

Advertisement

Related Articles

Back to top button