
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीतिंदर सोढ़ी (Reetinder Sodhi) ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सीमित ओवरों की टीम में उनके खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को पंत की जगह अब मौका मिलना चाहिए। पंत को जो मौके मिले है उनमें वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
ऋषभ पंत के लिए हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनकी लगातार असफलताओं ने 50 ओवर के प्रारूप में अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद वनडे में भी उनकी जगह को संदेह के घेरे में ला दिया है। बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में भारत की पहली पसंद का खिलाड़ी था।
ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं- रीतिंदर सोढ़ी
वहीं जब से दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय सेट-अप में लौटे हैं, पंत को किनारे पर कर दिया गया हैं और उन्हें मिले सीमित अवसरों पर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सिर्फ दो ही मैच खेले लेकिन उसमें भी पंत ने निराश किया है। इसके बाद पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पारी का आगाज करने का मौका दिया गया लेकिन दोनों मैचों में असफल होने के कारण वह इस स्थान को हथियाने में असफल रहे।
वह कीवी टीम के खिलाफ दूसरे गेम में लय में नहीं दिखाई दिए और 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके। तीसरे गेम में, पंत अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन उनका शॉट चयन फिर से कुछ ऐसा था जिसने उन्हें निराश किया। वह11 रन बनाकर आउट हो गए।
Rishabh Pant in ODIs since 2021: 466 runs at 52/113
A 50+ score every 2 innings.
Advertisement— Alagappan Vijayakumar (@IndianMourinho) November 24, 2022
न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल में उनकी विफलताओं के बाद, कई फैंस और एक्सपर्टस ने उनके शॉट चयन पर निराशा व्यक्त की है और कहा है कि टीम को उनकी जगह बेंच पर बैठे संजू सैमसन को देनी चाहिए।
रीतिंदर सोढ़ी ने भी ऋषभ पंत पर निशाना साधा और टीम मैनेजमेंट से उन्हें तुरंत टीम से बाहर करने का आग्रह किया। इंडिया न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा:
“वह भारतीय के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। अगर ऐसा है तो संजू सैमसन को ले आओ। दिन के अंत में, आपको वह मौका मिला क्योंकि आप वर्ल्ड कप या आईसीसी टूर्नामेंटों में हारने और बाहर निकलने का जोखिम नहीं उठा सकते। जब आप बहुत अधिक मौके देते हैं, तो समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। नए लोगों को अवसर प्रदान करने का समय आ गया है।”
ऋषभ पंत अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा- रीतिंदर सोढ़ी
भारत अब 25 से 30 नवंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। संभावना है कि ऋषभ पंत तीनों मैचों में शामिल होंगे क्योंकि वह टीम के उप-कप्तान हैं। वहीं रितिंदर सोढ़ी ने भारतीय टीम पर सवाल उठाया और उन पर बरसते हुए कहा कि वे लंबे समय तक एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते हैं और अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहे है तो उन्हें उसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “यह तो वक्त ही बताएगा कि उन्हें कितने मौके मिलते हैं और उन्हें कितना समय मिलता है। समय बीत रहा है और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। हर चीज की एक सीमा होती हैं। आप इतने लंबे समय तक एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते। अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहे है तो आपको उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ऋषभ पंत के लिए अपनी पूरी फॉर्म हासिल करने और अपने सभी आलोचकों को चुप कराने का शानदार मौका होगा। अब देखना होगा कि आने वाली सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Most runs in international cricket for India in 2022
Advertisement1256 – Suryakumar Yadav (38 innings)
1190 – Rishabh Pant (36 innings)
1176 – Virat Kohli (35 innings)
1156 – Shreyas Iyer (30 innings)
916 – Rohit Sharma (38 innings)— CricTracker (@Cricketracker) November 18, 2022