WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो आपको जाननी चाहिए
प्रोफेशनल रेसलर एजे स्टाइल्स आज दुनिया के बड़े रेसलर में से एक हैं। उन्होंने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

एलन नील जोन्स यानि एजे स्टाइल्स प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे सम्मानित नामों में से एक हैं। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट कंपनी (WWE) में शामिल होने से पहले, वह दुनिया भर में प्रो रेसलिंग प्रमोशन की रेसलिंग रिंग में दिखाई देते थे। इंडीज में सफलता हासिल करने के बाद, एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) के रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में अपना डेब्यू किया।
कोई भी प्रो-रेसलिंग फैन उस रात को नहीं भूल सकता। जब, अपने डेब्यू के बाद, एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 32 में मौजूदा AEW (आल एलीट रेसलिग) सुपरस्टार क्रिस जैरिको के खिलाफ मैच खेलने गए। हैरानी की बात यह है कि, उन्हें अपने रैसलमेनिया डेब्यू में ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद से उन्होंने अब तक कई बार WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) चैंपियनशिप अपने नाम की है।
एजे स्टाइल्स आज अपने रेसलिंग करियर में काफी सफलता हासिल कर चुके हैं। लेकिन, इसके बाद भी उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो कि बेहद दिलचस्प हैं। आइये, देखते हैं एजे स्टाइल्स से जुड़ी कुछ खास बातें।
1.) एजे स्टाइल्स का रेसलिंग डेब्यू:
यह तो हमने पहले ही बता दिया है कि, एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE में डेब्यू किया था। लेकिन, बहुत कम लोगों को यह पता है कि स्टाइल्स साल 1998 से रेसलिंग रिंग में हैं। उन्होंने अपने प्रो-रेसलिंग करियर की शुरुआत तब की थी जब वह महज 21 साल के थे। और अब, वह 44 वर्ष के हैं यानि कि वह बीते 23 सालों से रेसलिंग में हैं।
2.) वेंडी से विवाह:
अपना प्रो-रेसलिंग करियर शुरू करने के ठीक दो साल बाद, यानि कि साल 2000 में एलन नील जोन्स यानि स्टाइल्स ने वेंडी जोन्स से शादी कर ली थी। उनकी शादी को दो दशक से अधिक समय हो चुका है, और वे खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं।
इतना ही नहीं, स्टाइल्स और वेंडी जोन्स अब चार बच्चों के माता-पिता भी हैं। कई WWE फैंस को याद होगा कि वेंडी जोन्स स्मैकडाउन लाइव पर WWE चैंपियनशिप फ्यूड के दौरान एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच ऑन-स्क्रीन हुई फाइट का हिस्सा थी।
3.) बचपन में नही देखी प्रो-रेसलिंग:
हम में से लगभग हर किसी ने अपने बचपन में WWE जरूर देखा होगा। यदि नही तो प्रो-रेसलिंग तो देखी ही होगी। लेकिन, एजे स्टाइल्स के साथ ऐसा नही था। उन्होंने अपने बचपन से लेकर बड़े होने के दौरान कभी भी प्रो-रेसलिंग नही देखी थी।
न्यूजीलैंड के एक प्रो-रेसलिंग पत्रकार के साथ हुए इंटरव्यू में स्टाइल्स ने कहा था कि, वह एक गरीब परिवार में पले-बढ़े और जब वह बड़े हो रहे थे तब वे केबल टेलीविजन का खर्च नहीं उठा सकते थे। इसलिए, वह प्रो रेसलिंग मैच नहीं देख सके थे।
4.) कभी नही जीती WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप:
जहां एजे स्टाइल्स WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 15वें सुपरस्टार थे। वहीं वह अब तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं कर सके हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या वह रिटायर होने से पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नही।
हालांकि, एजे स्टाइल्स अब 44 वर्ष के हो चुके हैं। इसलिए, इस बात की उम्मीदें कम ही हैं कि वह इस बड़े ख़िताब पर कब्जा कर लें। लेकिन, फिर भी एक रेसलर उम्र के किसी भी पड़ाव पर रेसलर ही होता है। इसलिए, इस विषय पर कुछ भी कह पाना आसान नही है।