एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले से पहले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने भारत के लिए 17 इंटरनेशनल मैच खेले थे और सभी मैचों में भारत ने जीत का स्वाद चखा था। ऐसे में वो भारत के लकी चार्म मानें जा रहे थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ये लकी चार्म काम नहीं आया और भारत को उनके टीम में रहते हुए 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका ये 10वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस मैच में दीपक 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए।
Deepak Hooda's winning streak of 17 successive matches across formats since his international debut has come to an end. #DeepakHooda | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/iPDx0Cmifb
Advertisement— Cricket.com (@weRcricket) September 5, 2022
मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज रहे पाकिस्तान की जीत के हीरो
सुपर फोर के इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर शादाब खान ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने मैच को 19.5 ओवर में अपने नाम कर लिया। पाक की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 71 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने मोहम्मद नवाज के साथ 73(41) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई।
नवाज ने इस मैच में 42(20) रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया और एक शानदार कैच भी पकड़ा। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं पाकिस्तान अब अपना अगला मैच 7 सितम्बर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
4️⃣2️⃣ off 2️⃣0️⃣ balls, 1️⃣-2️⃣5️⃣ and 3️⃣ catches – a night to remember for @mnawaz94 🙌
AdvertisementHe is named player of the match for his extraordinary all-round display 🏆#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/AonSMRJIUI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 4, 2022