मोहम्मद शमी के कैच लेने की कोशिश नहीं करने पर जीटी कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोया आपा
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में जीत की हैट्रिक लगाई। उनकी कप्तानी में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। हालांकि कल उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि गुजरात टाइटंस सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी टक्कर दे सकता था अगर उन्होंने पहली पारी में 7 या 10 रन अधिक बनाए होते। मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने कहा:
“मुझे लगता है कि बल्लेबाजी के हिसाब से शायद हमने 7-10 रन कम बनाये थे। उन 10 रनों से अंत में फर्क पड़ता। गेंद से हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन पावरप्ले के उन दो ओवरों में वो मैच में वापस आ गए। हमारा हमेशा से यही मकसद रहा है कि नतीजा कुछ भी हो, अपनी गलतियों से सीख लेना है।”
मोहम्मद शमी पर भड़के हार्दिक पांड्या, क्योंकि उन्होंने कैच लेने की कोशिश नहीं की थी
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने हार्दिक की गेंद पर अपर कट खेला। गेंद थर्ड मैन रीजन की तरफ गई जहां मोहम्मद शमी डीप में खड़े थे। ऐसा लग रहा था कि जीटी राहुल को आउट कर देगा लेकिन शमी ने कैच लेने की कोशिश नहीं की और एक बार बाउंस होने के बाद गेंद को पकड़ा। शमी के कैच लेने की कोशिश ना करने के बाद हार्दिक के गुसा होने का वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं।
Advertisement— Rishobpuant (@rishobpuant) April 11, 2022
गुजरात टाइटंस अब अपना अगला मैच 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेलने उतरेगी। वे एक बार फिर से जीत की पटरी पर दोबारा लौटने की पूरी कोशिश करेंगे।