भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने दो विकेट से जीत कर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच की शुरुआत में भारत ने एक बदलाव किया था। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा की जगह टीम इंडिया ने आवेश खान को टीम में शामिल किया। दूसरे वनडे में आवेश ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था।
हालांकि, आवेश के डेब्यू से काफी प्रशंसक निराश थे। फैंस का मानना था कि दूसरे वनडे में आवेश की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिलना चाहिए था।
आवेश खान का आईपीएल 2021 का सीजन काफी शानदार रहा था। उसके बाद आईपीएल 2022 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके परिणामस्वरूप आवेश खान को अर्शदीप सिंह से पहले भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला।
मालूम हो कि आवेश जिस शैली के गेंदबाज है, भारतीय टीम के पास मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के रूप में पहले से ही उस शैली के दो गेंदबाज शामिल है। इसलिए फैंस के लिए यह समझना मुश्किल है कि अर्शदीप सिंह से पहले आवेश खान को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका कैसे मिला।
2023 वर्ल्ड कप में आवेश खान से बेहतर विकल्प हो सकते हैं अर्शदीप सिंह
List A ODI stats
•Avesh Khan :
Matches: 22, Wickets: 17, Eco : 5.43, Avg : 50.2Advertisement•Arshdeep Singh:
Matches: 17, Wickets: 21, Eco : 4.76 Avg : 30.9I don't know, on what basis these players get picked ahead of Arshdeep Singh! Extremely awful selection. pic.twitter.com/TwfdIa8T34
— David (@CricketFreakD) July 24, 2022
Advertisement
अर्शदीप सिंह की बात करें तो लिस्ट ए में आवेश खान से उनका बेहतर रिकॉर्ड है। आईपीएल 2022 में भी पंजाब के बाएं हाथ के गेंदबाज ने आवेश के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया था। अर्शदीप की गेंदबाजी में आवेश के मुकाबले काफी विविधता है। और सबसे महत्वपूर्ण बात वह एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
साल 2011 के विश्व कप में भारत के लिए जहीर खान ने शानदार गेंदबाजी की थी। बांए हाथ के गेंदबाज होने के नाते जहीर की गेंदबजी में भी काफी विविधता थी। अब साल 2023 का विश्व कप भी भारत में होने वाला है और ऐसे में अर्शदीप सिंह भारत के लिए वह काम कर सकते हैं जो साल 2011 में जहीर खान ने किया था।
बहरहाल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक और वनडे मैच खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम जरूर कुछ बदलाव करना चाहेगी। ऐसे में अर्शदीप सिंह को सीरीज के अंतिम मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।