CricketNews

सुनील गावस्कर ने मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए बताया ‘भारतीय सरजमीं का बॉस’

मोहाली टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने की थी टीम इंडिया की ओपनिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप 5 टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया है। गावस्कर ने कहा है कि हनुमा विहारी को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया में ओपनिंग को भी लेकर बयान दिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि, श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा और अनुभवी अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम एक दशक के लंबे समय बाद इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज खेल रही है।

यही कारण है कि, मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मिडिल आर्डर में कई बदलाव देखने को मिला। इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि, एकदम नया मिडिल आर्डर दिखाई दिया।

Advertisement

मोहाली टेस्ट में हनुमा विहारी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। जहाँ उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए यह दर्शाया था कि उनमें तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने की क्षमता है। इसके अलावा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर भी लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

मयंक अग्रवाल को दिए जाने चाहिए अधिक मौके: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा है कि, मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल की अपेक्षा कहीं अधिक महत्व दिया जाना चाहिए। बता दें कि, मयंक अग्रवाल को लंबे समय बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मौका मिला है।

मीडिया से हुई बातचीत में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने कहा है कि, ”शुभमन गिल ने पिछले दो महीने से किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है। वह रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं क्योंकि भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, शुभमन को अब भी बहुत अभ्यास की आवश्यकता है। मैं उनकी प्रतिभा पर सवाल नहीं उठा रहा हूं।”

Advertisement

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा है कि, ” यदि देखा जाए तो मयंक अग्रवाल ने घरेलू सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बढ़िया स्कोर किया है। वह घरेलू जमीं पर बॉस की तरह खेलते हैं। लेकिन, विदेशी धरती में वह इसे जारी नहीं रख पाते। इसलिए, उनसे ओपनिंग कराई जानी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button