एशिया कप सुपर 4 मैच में भारत को उनकी प्रबल विरोधी पाकिस्तान से पांच विकेट की हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम को 181 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का स्वाद चखना पड़ा।
वहीं इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि डिफेंड करने की मानसिकता सीखने की जरूरत है क्योंकि 180 का स्कोर अच्छा था। भारतीय कप्तान ने कहा कि 181 का स्कोर अच्छा था और उन्होंने नहीं सोचा कि 10-15 रन कम बने है।
मुझे लगा कि 181 अच्छा स्कोर है- रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, “यह हमारे लिए एक अच्छा सबक है। मेरे हिसाब से यह अच्छा स्कोर है। कोई भी पिच, कोई भी स्थिति जब आप 180 रन डिफेंड करते हैं तो यह एक अच्छा स्कोर है। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस तरह के स्कोर को डिफेंड करते समय हमें किस तरह की मानसिकता रखने की जरूरत है। जैसे मैंने कहा कि आपको पाकिस्तान को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के एक हाई इंटेंसिटी वाले मैच में, कोई भी मूमेंटम नहीं खो सकता हैं। रोहित ने स्वीकार किया कि मोहम्मद नवाज और मोहम्मद रिजवान के बीच 73 रन की साझेदारी उनकी उम्मीद से ज्यादा खिंची।
भारतीय कप्तान ने कहा, “यह एक हाई प्रेशर वाला मैच था जिसे हम जानते हैं। आपको हर बार इसमें रहना होगा। ऐसा खेल बहुत कुछ ले सकता है। रिजवान और नवाज के बीच पार्टनरशिप होने पर भी हम शांत थे। हालांकि यह साझेदारी जाहिर तौर पर थोड़ी लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हम समझते हैं कि दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो जाती है।”
Absolutely fantastic performance from @iMRizwanPak and M. Nawaz in this brilliant run chase against India.
AdvertisementThis is a team game for a reason. We win as a team. We lose as a team. In sha Allah, I know my shortcomings in today's game & will come back stronger. #PakistanZindabad pic.twitter.com/pyKWq5RQv8
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) September 4, 2022
रोहित शर्मा ने कि विराट कोहली की तारीफ
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कि जिन्होंने इस मैच में 44 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। कोहली का यह इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक था।
रोहित ने कहा, “फॉर्म शानदार है [कोहली के बारे में बात करते हुए]। लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी जब दूसरे आउट हो रहे थे। उन्होंने उस टेंपो से भी बल्लेबाजी की। विराट का वह स्कोर हासिल करना टीम के नजरिये से महत्वपूर्ण था।”
Back to Back 50s for #ViratKohli #INDvsPAK#AsiaCupT20@imVkohli pic.twitter.com/AEskL4qxBO
Advertisement— Thyview (@Thyview) September 4, 2022