CricketNews

180+ डिफेंड करते हुए हारा भारत तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप सुपर 4 मैच में भारत को उनकी प्रबल विरोधी पाकिस्तान से पांच विकेट की हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम को 181 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का स्वाद चखना पड़ा।

Advertisement

वहीं इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि डिफेंड करने की मानसिकता सीखने की जरूरत है क्योंकि 180 का स्कोर अच्छा था। भारतीय कप्तान ने कहा कि 181 का स्कोर अच्छा था और उन्होंने नहीं सोचा कि 10-15 रन कम बने है।

मुझे लगा कि 181 अच्छा स्कोर है- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, “यह हमारे लिए एक अच्छा सबक है। मेरे हिसाब से यह अच्छा स्कोर है। कोई भी पिच, कोई भी स्थिति जब आप 180 रन डिफेंड करते हैं तो यह एक अच्छा स्कोर है। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस तरह के स्कोर को डिफेंड करते समय हमें किस तरह की मानसिकता रखने की जरूरत है। जैसे मैंने कहा कि आपको पाकिस्तान को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला है।”

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के एक हाई इंटेंसिटी वाले मैच में, कोई भी मूमेंटम नहीं खो सकता हैं। रोहित ने स्वीकार किया कि मोहम्मद नवाज और मोहम्मद रिजवान के बीच 73 रन की साझेदारी उनकी उम्मीद से ज्यादा खिंची।

भारतीय कप्तान ने कहा, “यह एक हाई प्रेशर वाला मैच था जिसे हम जानते हैं। आपको हर बार इसमें रहना होगा। ऐसा खेल बहुत कुछ ले सकता है। रिजवान और नवाज के बीच पार्टनरशिप होने पर भी हम शांत थे। हालांकि यह साझेदारी जाहिर तौर पर थोड़ी लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हम समझते हैं कि दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो जाती है।”

Advertisement

रोहित शर्मा ने कि विराट कोहली की तारीफ

इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कि जिन्होंने इस मैच में 44 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। कोहली का यह इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक था।

रोहित ने कहा, “फॉर्म शानदार है [कोहली के बारे में बात करते हुए]। लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी जब दूसरे आउट हो रहे थे। उन्होंने उस टेंपो से भी बल्लेबाजी की। विराट का वह स्कोर हासिल करना टीम के नजरिये से महत्वपूर्ण था।”

Advertisement

Related Articles

Back to top button