दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एबी डिविलियर्स का सही रिप्लेसमेंट मिल गया है। वो हर मैच में रन बना रहे है।
36 वर्षीय खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तब बल्लेबाजी करने आये जब बैंगलोर 11.2 ओवरों में 92 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। कार्तिक ने उसके बाद केवल 34 रनों में नाबाद 66 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेलते हुए कार्तिक ने कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन बैंगलोर के लिए वो जमकर रन बना रहे है और फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे है। कार्तिक का कहना है कि कुछ महीनों बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में जगह बनाना मेरा लक्ष्य है।
उन्होंने मैच के बाद कहा, “मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मेरा एक बड़ा लक्ष्य है और मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं।”
दिनेश कार्तिक ने अब छह मैचों में 197 के औसत और 209.57 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है। इन 6 मैचों में से वो पांच मैचों में नाबाद रहे है।
“पोजीशन और शांति तैयारी से आती है”- दिनेश कार्तिक
पिछले चार महीनों से वो इस सीजन के काफी कड़ी मेहनत कर रहे है। दिनेश कार्तिक को यह साबित करने के लिए एक ऐसे ही प्लेटफॉर्म की जरुरत थी जिसे वो बता सके कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह कैसे शांत रहते हैं और साथ ही कुछ पावरफुल स्ट्रोक कैसे मारते हैं इस पर उन्होंने कहा, “जब आप डेथ में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप कोशिश करते हैं कि गेंद को हिट करें। तुम मुझे एक सीरियल किलर की तरह बता रहे हो (हंसते हुए)। पोजीशन और शांति तैयारी से आती है। इसके अलावा मूमेंट में रहना अटपटा लगता है लेकिन यह काम करता है।”