CricketFeature

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2022 टी20 इंटरनेशनल अवार्ड लिस्ट: मैन ऑफ द सीरीज किसने जीता?

दक्षिण अफ्रीका ने भारत खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच को 49 रन से जीत लिया। वहीं भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

इस मैच को जीतकर टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज का अंत अच्छे से किया। वो अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए उत्साह से भरे होंगे। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2022 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड किसने अपने नाम किया।

अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट के साथ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज

त्रिवेंद्रम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को एकतरफा जीत मिली। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत को मैच जीतने में मदद मिली। वहीं गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 237 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर (David Miller) ने नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

हालांकि तीसरे गेम में दक्षिण अफ्रीका का स्पष्ट दबदबा दिखाई था। रिले रूसो (Rilee Rossouw) ने 48 गेंदों में 100* रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 227 रन तक पहुंचाने में मदद की। भारत ने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए जिस वजह से वो मैच में वापसी नहीं कर पाए। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सीरीज के स्टार थे और उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम किये।

Advertisement

विनर- भारत

सबसे ज्यादा रन- क्विंटन डी कॉक (138)

सबसे ज्यादा विकेट- अर्शदीप सिंह (5)

Advertisement

मैन ऑफ द सीरीज- सूर्यकुमार यादव

मैन ऑफ द मैच- रिले रूसो

फोकस अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज पर

भारत और दक्षिण अफ्रीका अब 6 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए खेलेंगे। भारत के ज्यादतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button