CricketFeature

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2022 सुपर फोर: 2 बदलाव जो भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में कर सकता है

एशिया कप 2022 सुपर 4 में भारत का मुकाबला श्रीलंका से कल शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में होगा। भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो इस मैच में उन्हें जीत हासिल करना जरुरी है। इससे पहले सुपर फोर के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 5 विकेट से मात दे दी थी।

Advertisement

भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण खराब बल्लेबाजी और खराब फील्डिंग रही। इसके अलावा इस मैच में टीम को रवींद्र जडेजा की भी कमी दिखाई दी। तो आज हम आपको उन 2 बदलावों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कर सकती हैं।

1. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक

एशिया कप में भारत के शुरूआती दो मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया था। हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शामिल किया गया क्योंकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हो गए थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पंत की बात की जाए तो वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए थे। उन्होंने 12 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये।

Advertisement

ऐसे में टीम मैनजमेंट पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को मौका दे सकता हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच खेले है और 139.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 592 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला है। वहीं पंत के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को अभी तक 56 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 126.34 के स्ट्राइक रेट की मदद से 897 रन अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। टी20 इंटरनेशनल में पंत 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

2. रवि बिश्नोई की जगह अक्षर पटेल

युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आवेश खान (Avesh Khan) की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देते हुए एक बल्लेबाज को आउट किया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में मैनेजमेंट उनकी जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता हैं। अक्षर इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है और वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते हैं जिसकी टीम को इस समय सबसे ज्यादा जरुरत है। उन्होंने हाल ही में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है।

लेग स्पिनर रवि के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 7.09 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता का स्वाद चखा है। टी20 इंटरनेशनल में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वहीं अक्षर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 25 मैच में भारत को रिप्रेजेंट किया है और 7.34 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 137.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 147 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 20 रन रहा है।

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Back to top button