भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए चयन हो चुका है। सोमवार को चेतन शर्मा एंड कंपनी ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। भारत की इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई, जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली एक बार फिर से मैदान में नजर आएंगे, लेकिन वहीं भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप में नहीं खेलेंगे।
जसप्रीत बुमराह चोट के कारण हैं एशिया कप से बाहर
पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी ब्रिगेड की रीढ़ की हड्डी बने हुए जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी हो गई है। इसी वजह से वो एशिया कप की स्क्वॉड में नहीं चुने गए। जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भारत ने भुवनेश्वर कुमार के साथ आवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों को मौका दिया है।
दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरान बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। वहीं पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने माना है कि बुमराह के एशिया कप में ना होने से भारत को इसकी कमी खलेगी।
भारत को खलेगी बुमराह की कमी- सलमान बट्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से कहा,
“भारत निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह को मिस करेगा। बुमराह जैसे गेंदबाज के ना होने पर बहुत फर्क पड़ता है। वह एक टॉप गेंदबाज हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। वह डेथ ओवरों के दौरान असाधारण रूप से गेंदबाजी करते हैं और नई गेंद से भी बहुत प्रभावी हैं। वह एक मैच विनर हैं।“
हालाँकि बट्ट ने चुने गए युवा गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा,
“भारत ने अपने युवा तेज गेंदबाजों को काफी मौका दिया है। वे सभी काफी युवा हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में नए नहीं हैं। वे काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा। बुमराह उन सभी में सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन अन्य भी बहुत नए नहीं हैं। “
आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।