IPLNews

IPL 2022: बीसीसीआई ने जारी किए बायो-बबल के कड़े नियम, गलती होने पर लगेगा 1 करोड़ तक का जुर्माना

कोविड के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने बनाए हैं कड़े नियम

आईपीएल 2022 का शुभारंभ 26 मार्च से हो रहा है। जिसके लिए, सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहीं हैं। बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फुल एक्शन में है। और, किसी भी तरह की कोई कमी नहीं देखना चाहती है।

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की तमाम तैयारियों के बीच बीसीसीआई ने प्लेयर्स की सुरक्षा और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए कड़े बायो-बबल नियम जारी किए हैं। इस आईपीएल में प्लेयर्स द्वारा यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उन्हें कड़े प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं।

आईपीएल का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2021 बायो-बबल में खेला गया था। हालांकि, कुछ टीमों द्वारा बायो-बबल ब्रेक किए जाने के बाद सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा था। और, फिर शेष आईपीएल यूएई में खेला गया था।

Advertisement

लेकिन, आईपीएल 2021 से सबक लेते हुए बीसीसीआई ने बायो-बबल के नए नियम जारी किए हैं। इस नियम के अंतर्गत पहली बार बायो-बबल तोड़ने पर प्लेयर को सात दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। जबकि, दूसरी बार बायो-बबल ब्रेक करते पाए जाने के बाद 7 दिन का क्वारंटीन और एक मैच का प्रतिबंध झेलना होगा।

यही नहीं, बायो बबल तोड़ने वाले प्लेयर्स को उन मैच की फीस नहीं मिलेगी जिनमें वे शामिल नहीं हो पाए थे। इसके अलावा, तीसरी बार बायो-बबल ब्रेक करते पाए जाने पर प्लेयर को पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा। और, फ्रेंचाइजी को उस प्लेयर के बदले कोई दूसरा प्लेयर शामिल करने का मौका भी नहीं दिया जाएगा।

बायो-बबल तोड़ने पर फ्रेंचाइजी को देना होगा 1 करोड़ रुपये का जुर्माना

बीसीसीआई ने प्लेयर्स के अलावा आईपीएल की तमाम फ्रेंचाइजी के लिए भी कड़े नियम बनाए हैं। अगर आईपीएल के दौरानबायो बबल में किसी फ्रेंचाइजी में कोई बाहरी व्यक्ति  पाया जात है तो फ्रेंचाइजी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यही नहीं, ऐसा दुबारा होने पर पॉइंट टेबल से एक अंक और तीसरी बार गलती होने पर दो अंक घटाए जाएंगे।

Advertisement

कोविड टेस्ट न कराने पर लगेगा 75 हजार का जुर्माना

इन नियमों के अलावा बीसीसीआई ने कोविड-19 के टेस्ट पर भी फोकस किया है। जिसमें कहा गया है, यदि किसी भी टीम का कोई सदस्य कोविड टेस्ट नहीं कराता है तो पहली बार उसे चेतावनी दी जाएगी लेकिन, दूसरी बार 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही स्टेडियम और ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button