CricketNews

डेविड वार्नर की पत्नी ने टी 20 वर्ल्ड कप में वार्नर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आलोचकों पर किया कटाक्ष

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले डेविड वार्नर की उनके फॉर्म को लेकर काफी आलोचना की गई थी

डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल की समाप्ति के बाद वार्नर के आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है. वार्नर ने कल खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक लगाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

वार्नर ने फाइनल से पहले भी इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच जिताऊ पारियां खेली थी. कुल 7 मैचों में 48 के औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाने के लिए वार्नर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.

वार्नर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किए जाने के बाद कैंडिस वार्नर ने एक ट्वीट को कोट कर लिखा “आउट ऑफ़ फॉर्म, टू ओल्ड एंड स्लो (फॉर्म में नहीं हैं, पुराने और धीमे हैं). उस ट्वीट के साथ कैंडिस ने लाफिंग इमोजी का भी इस्तेमाल किया जिससे ये पता चल सके कि वो कटाक्ष कर रहीं हैं.

Advertisement

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले मुश्किल दौर से गुजर रहे थे डेविड वार्नर

पिछले कुछ महीने डेविड वार्नर के लिए मुश्किलों भरे रहे हैं, ना सिर्फ इसलिए क्योंकि वो बल्ले के साथ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, पर इसलिए भी क्योंकि उनकी आईपीएल फ्रैंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ मैचों के ख़राब प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम से ड्राप कर दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी आईपीएल फ्रैंचाइज थी जिसके लिए वार्नर ने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर बहुत कुछ किया था.

कैंडिस डेविड वार्नर के हाल ही में गुजारे गए कठिन वक़्त से बखूबी वाकिफ थीं और वो ये भी जानती थीं कि डेविड वार्नर का फॉर्म उतना खराब नहीं था जितना उनकी आलोचना की गई थी. इसलिए उन्होंने वो कटाक्ष वार्नर के आलोचकों पर किया.

डेविड वार्नर ने हालांकि आलोचकों या किसी और के बारे में कोई टिपण्णी नहीं की और उन्होंने बस इतना ही कहा कि उन्हें हमेशा अपने ऊपर ये भरोसा था कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे. वार्म उप मैचों में हालांकि वो क्रीज़ पर उतना समय नहीं गुजार सके जितना वो गुजारना चाहते थे, पर उनका अपनी क्षमताओं के ऊपर भरोसा कायम रहा.

Advertisement

Related Articles

Back to top button