FeatureIPL

IPl 2022: मेगा नीलामी के लिए सुरेश रैना को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कही ये बड़ी बात

आईपीएल की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है जब सीएसके ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें, कई स्टार प्लेयर्स समेत मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। रैना के रिलीज होने के बाद कई खेल प्रशंसकों के मन में यह बात रही होगी कि सीएसके के साथ रैना का शानदार सफर समाप्त हो गया है। लेकिन, आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स हिस्सा हो रहे रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी रैना को खरीदने की कोशिश कर सकती है।

Advertisement

गौरतलब है कि, सुरेश रैना अब तक सीएसके के सभी खिताब जीतने वाले सीजन का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2010 से जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहली बार आईपीएल खिताब जीता था। हालांकि, आईपीएल 2021 में जब चेन्नई ने कोलकाता को हराकर खिताब अपने नाम किया तब रैना प्लेइंग इलेवन में नही थे। लेकिन, वह टीम का हिस्सा ज़रूर थे।

चूंकि, सुरेश रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और उनकी क्रिकेटिंग के स्तर में भी कमी देखने को मिली है। खासतौर से शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनका बल्लेबाजी स्तर अच्छा नही रहा है। यही कारण है कि, सीएसके को आईपीएल 2021 में उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते उन्हें निचले क्रम में मौका दिया गया या फिर ऐसे क्रम में भेजा गया जहाँ स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे होते हैं।

Advertisement

यह कहना गलत नही होगा कि, चेन्नई के लिए जो रोल रैना निभा रहे थे वही रोल अब मोईन अली के पास है। रैना की ही तरह मोइन अली के रूप में एक स्पिनर का विकल्प भी दिया है। हालांकि, ऐसा कतई नही है कि आईपीएल 2021 में औसत प्रदर्शन करने वाले रैना आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नही कर सकते। इसलिए, इस बात की संभावना है कि, फ्रेंचाइजी उन्हें मेगा नीलामी में खरीदने की कोशिश कर सकती है। चूंकि, रैना का प्रदर्शन उतना अच्छा नही रहा है इसलिए वह अधिक कीमत शायद ही हासिल कर सकें। ऐसी स्थिति में चेन्नई उन्हें खरीदने की कोशिश कर सकती है।

रॉबिन उथप्पा को लगता है कि सुरेश रैना सीएसके के सबसे बड़े दिग्गज रहे हैं

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सुरेश रैना बड़े दिग्गज रहे हैं। जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सभी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए, आईपीएल के किसी एक सीजन को देखकर रैना जैसे प्लेयर को आंकना सही नही होगा।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के बाद जड़ेजा हो सकते हैं सीएसके के कप्तान: रॉबिन उथप्पा।

रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल रिटेंशन और मेगा नीलामी के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि सुरेश रैना, सीएसके के सबसे बड़े स्टालवार्ट हैं, जो किसी भी पहिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मेगा नीलामी के लिए चेन्नई की सूची में वह पहले स्थान पर होंगे।”

Advertisement

Related Articles

Back to top button