ईशान किशन इस समय दुनिया के सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर हैं। मुंबई इंडियंस का यह विकेटकीपर बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जिस तरह से आउट हुआ वो शायद ही कभी क्रिकेट के इतिहास में देखा होगा।
ईशान किशन ने पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक जड़कर बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद से वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये है। वहीं रोहित शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की है लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे है। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के आठवें ओवर में ईशान किशन ने शॉट खेलने की कोशिश की।
रवि बिश्नोई ने गुगली डाली और ईशान किशन ने शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले का मोटा अंदरूनी किनारा लेकर कीपर जूते से टकराई और स्लिप में खड़े जेसन होल्डर के हाथों में चली गयी। गेंदबाज के ढंग से अपील करनी शुरू ही की थी उससे पहले ही किशन पवेलियन की ओर चल दिए। इस तरह से आउट किये जाने पर लखनऊ के कैंप में सभी खुश थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाये। राहुल ने 62 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना पायी और 36 रन से मैच हार गयी। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली।
ईशान किशन को दी है नेचुरल गेम खेलने की आजादी- महेला जयवर्धने
ईशान किशन के रन बनाने के संघर्ष को लेकर मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, “अच्छी शुरुआत के बाद वो पिछले चार मैच में मैदान पर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे है। इस मैच के बाद मैं उनसे बात नहीं कर पाया हूं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था और हमने उस स्थिति के लिए कौन सी योजना बनाई थी। हमने उन्हें उनका नेचुरल गेम खेलने की आजादी दी हुई है। पिछले कुछ मैचों में वो वैसा कर पाने में फेल हो गए हैं। आज भी जब रोहित खुलकर रन बना रहे थे तब भी उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था। मुझे उनसे इस बारे में बात करनी पड़ेगी।”