भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का इंग्लैंड के खिलाफ उनके सरजमीं पर सबसे अधिक वेकिट लेने का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 1981/82 में कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए 22 विकेट हसिल किया था।
आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतर्गत बुमराह ने 2021/22 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ उनके सरजमीं पर 24 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी तक बुमराह के नाम 22 विकेट दर्ज थे। टेस्ट के दूसरी पारी में बुमराह ने दो और विकेट लेकर कपिल देव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ऐलेक्स लीस और जैक क्राउली ने शानादर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इसके बाद बुमराह ने क्राउली को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एक अन्य इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप का विकेट लेकर इस टेस्ट सीरीज में 24 विकेट अपने नाम कर लिया।
बुमराह और कपिल देव ही दो ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 20 या उससे अधिक विकेट लिया है। इस सूची में तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है, उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 19 विकेट अपने नाम किया था।
क्या जसप्रीत बुमराह जीत के साथ अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम और पांचवे टेस्ट से ठीक पहले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 के चपेट में आ गए थे जिसके बाद भारतीट टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी थी।
बतौर कप्तान बुमराह अपना पहला टॉस हार गए थे, टॉस के दौरान बुमराह ने कहा,
मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मेरे लिए यह गर्व की बात है। मेरे लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता था और मैं इस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्सुक हूं। टी20 सीरीज खेल कर वापस आने के बाद हम चाहते थे कि इंग्लिश परिस्थितियों में हम ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। हमारी तैयारी अच्छी हुई है। अब उसे मैदान पर दिखाने का समय है।