FeatureIPL

आईपीएल के इतिहास में जसप्रीत बुमराह के टॉप 3 गेंदबाजी प्रदर्शन

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में की जाती हैं। बुमराह पिछले कई सालों से भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। बुमराह ने आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था।

Advertisement

उन्होंने आईपीएल में ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 117 मैच खेले है और 7.42 के बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 140 विकेट लिए है। इस दौरान उन्हें आईपीएल में 7 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको बुमराह के आईपीएल में तीन बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में आपको बताएंगे।

3. 4/20- 2020 में मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

बुमराह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 15 मैच में 6.73 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 27 विकेट लिए थे। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 18.1 ओवरों में 136 रन पर सिमट गयी थी। मुंबई की तरफ से बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था और टीम को 57 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2. 4/14- 2020 में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास के उन कुछ गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार चार विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है। संयोग से, उन्होंने दूसरी बार 4 विकेट 2020 के सीजन में ही लिए थे।

2020 का क्वालीफायर 1 में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाये थे। उन्होंने 30 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली थी।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी थी और 57 रन से मैच हार गयी थी। मुंबई की इस जीत में तेज गेंदबाज बुमराह ने अहम् भूमिका निभाई थी। उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 14 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।

1. 5/10- 2022 मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

बुमराह ने हाल ही में इस सीजन के मैच नंबर 56 में कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में एक मेडन सहित मात्र 10 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए थे। उनके इस बेहतरीन गेंदबाजी से कोलकाता 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाने में कामयाब हुई थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 17.3 ओवरों में 113 रन के स्कोर पर सिमट गयी और 52 रन से मैच हार गयी। बुमराह का आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन टीम की जीत में काम नहीं आ सका।

Advertisement

Related Articles

Back to top button