CricketNews

केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करने पर मिला बड़ा इनाम, बनाया गया वनडे टीम का कप्तान

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने राहुल को किया फिट घोषित

भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) से ठीक बाद एशिया कप की जंग लड़नी है। पिछले ही दिनों टीम इंडिया का एशिया कप के लिए चयन कर लिया गया है। जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की लंबे समय के बाद वापसी हो रही है। राहुल पिछले काफी समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

Advertisement

केएल राहुल हुए पूरी तरह फिट, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में शामिल

एशिया कप में केएल राहुल वापसी कर रहे हैं, लेकिन फैंस के मन में उनकी फिटनेस को लेकर थोड़ा सा संशय बना हुआ था, जो आज समाप्त हो गया है। कर्नाटक के इस स्टार बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट आयी हैं जहां उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल को सौंपी गई कप्तानी

केएल राहुल की फिटनेस पर पॉजिटिव मुहर लगने के साथ ही उन्हें एशिया कप से पहले ही टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है, वह जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गुरुवार शाम को केएल राहुल की फिटनेस को पूरी तरह से सही पाया, जिसके बाद उन्होंने राहुल को मैदान में उतरने के लिए फिट घोषित कर दिया।

Advertisement

राहुल पहले तो जिम्बाब्वे दौरे से अपनी ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर थे, लेकिन उन्हें जैसे ही फिट घोषित किया, उसके बाद उन्हें शिखर धवन के स्थान पर कप्तान बना दिया गया है।

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा,

“बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल का आंकलन किया है और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए मंजूरी दे दी है। अखिल भारतीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है और शिखर धवन को उनका डिप्टी घोषित किया है।”

Advertisement

राहुल हैं पिछले कुछ महीनों से मैदान से दूर

आपको बता दें कि केएल राहुल पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। आईपीएल के बाद से ही उन्हें चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज मिस करनी पड़ी, इसके बाद वो इंग्लैंड दौरा भी नहीं कर सके। हाल ही में संपन्न हुए वेस्टइंडीज के दौरे पर भी कोरोना होने की वजह से वो टीम से दूर रहे थे। वहीं जिम्बाब्वे के दौरे पर भी टीम चयन के दौरान उन्हें जगह नहीं मिल सकी थी।

जिम्बाब्वे दौरे का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा हैं, जहां 18, 20 और 22 अगस्त को 3 वनडे मैच खेले जाने हैं।

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल के शामिल होने के बाद भारतीय टीम का स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Advertisement

Related Articles

Back to top button