इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में जानिये
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ अंतिम टेस्ट इस साल 1 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त बना रखी है। हालांकि मैच के शुरू होने से पहले भारत को झटका लग गया है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कोरोना हो गया है और वो इस टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाएंगे।
अब उनकी जगह टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे। वहीं केएल राहुल (KL Rahul)तो कमर की चोट के चलते काफी समय पहले ही बाहर हो गए थे। तो आज हम आपको इस 5वें टेस्ट मैच की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है जिसके साथ भारत खेलने उतर सकती हैं।
सलामी बल्लेबाज: शुभमन गिल, केएस भरत
रोहित इस समय आइसोलेशन में है और जबकि राहुल चोट के चलते बाहर है तो इस टीम टीम में एकमात्र सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) है। उनका खेलना तय माना जा रहा है।
वहीं लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भरत इस मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वैसे इस समय टीम में मयंक अग्रवाल भी है लेकिन उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। इस वजह से भरत को खेलने का मौका मिल सकता हैं।
मिडिल आर्डर: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में दोबारा अपनी जगह बनाई है। इस फॉर्म को वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में भी बरकरार रखेंगे।
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात की जाए तो वो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेले पिछले चार टेस्ट मैचों में भी ज्यादा रन नहीं बनाये थे। ऐसे में वो अब इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करना चाहेंगे। वहीं अब जब रोहित टीम में नहीं है तो उनके कंधों पर थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी होगी।
वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) इंग्लैंड के पिछले दौरे पर 20.86 की औसत से मात्र 146 रन ही बना पाए थे। वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेस्ट में अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का यह पहला विदेशी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने टेस्ट में जबसे डेब्यू किया हैं वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। वो अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)की बात करें तो उन्होंने पिछले इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट मैच खेले थे और बल्ले से 117 रन बनाये थे। वहीं गेंदबाजी में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद टीम दोबारा उम्मीद लगाए बैठी है।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, उमेश यादव
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर इस बार तक गेंदबाजी को लीड करने के अलावा कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी। वो अब इस भूमिका में कैसा प्रदर्शन करके दिखाते है। ये देखना अब दिलचस्प रहेगा। उन्होंने इंग्लैंड के पिछले दौरे पर 18 विकेट चटकाए थे।
वहीं उमेश यादव (Umesh Yadav) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इन दोनों ही तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।