आरसीबी के डेब्यूटेंट खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई के बारे में ये 3 फैक्ट्स आप नहीं जानते होंगे
गोवा के दाएं हाथ के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ने 12 अप्रैल 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया। उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में 18 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा इस सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी के प्रैक्टिस मैच में भी सुयश ने 46 गेंदों पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
चेन्नई के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा भी पेश किया। उन्होंने मोइन अली को बेहतरीन तरीके से रन आउट किया। इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी ने फील्डिंग करते हुए भी कुछ रन बचाये।
वह पिछले सीजन में भी बैंगलोर फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। 2021 में आरसीबी द्वारा साइन किए जाने के बाद सुयश ने बताया था: “जब मुझे आरसीबी ने मुझे पिक किया, तो विराट भाई ने मुझे मैसेज किया और मैं चौंक गया। पूरी रात मैं यही सोच रहा था और यह सच में एक सपने के सच होने जैसा था।”
जैसा कि सुयश प्रभुदेसाई दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम इस युवा खिलाड़ी के बारे में 3 ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।
3. गोवा के चौथे खिलाड़ी होंगे जो है आईपीएल का हिस्सा
सुयश प्रभुदेसाई आईपीएल में शामिल होने वाले गोवा के केवल चौथे क्रिकेटर बने। उन्हें हर्षल पटेल के स्थान पर आरसीबी की बल्लेबाजी यूनिट को मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जो कुछ दिन पहले अपनी बहन के निधन के बाद अपने घर वापस आ गए थे।
गोवा से आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाले अन्य 3 खिलाड़ी स्वप्निल असनोदकर (राजस्थान रॉयल्स), शादाब जकाती (चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस) और सौरभ बांदेकर हैं।
2. टी20 क्रिकेट में 145 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट
सुयश प्रभुदेसाई ने सिक्किम के खिलाफ 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 23 गेंदों पर 35 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 200+ स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन की बेहतरीन पारी खेली।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 की चैंपियन तमिलनाडु को हराने वाली गोवा एकमात्र टीम थी। सुयश उस मैच के हीरो थे क्योंकि उन्होंने 43*(24) की शानदार पारी खेलते हुए मैच टीम की झोली में डाल दिया था।
सुयश के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 23 मैच खेले है और 150.47 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 477 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक देखने को मिला है।
1. लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट
सुयश प्रभुदेसाई ने 2016-17 में बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी। वहीं उन्होंने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 19 मैच खेले है और 1158 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है।
उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 34 मैच खेले है और 787 रन बनाये है। इस दौरान वो 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 59 रन रहा है।