CricketFeature

ऑल टाइम 5 टॉप क्रिकेट अंपायर्स के बारे में जानिये

क्रिकेट में गेंदबाजों के अलावा अंपायर्स की भी भूमिका काफी अहम रहती हैं। अंपायर द्वारा लिया गया एक गलत फैसला मैच का पूरा रुख बदल सकता हैं। एक सफल अंपायर वही कहलाता है जो क्रिकेट के खेल को बहुत अच्छे से समझता दबाव की स्थिति में भी अच्छा फैसला ले सके।

Advertisement

तो आज हम आपको उन 5 अंपायरो के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने दुनियाभर में बेहतरीन अंपायरिंग करके दिखाई है और लोकप्रियता हासिल की है।

5. बिली बोडेन (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के बिली बोडेन ऐसे अंपायर हैं जो अपने फैसलों और अनोखे अंदाज में चौके और छक्कों को देने के कारण लोगों के बीच काफी मशहूर थे। वो एक छक्का या चौका को बताने के लिए खुद का एक अजीब डांस करते थे और एक बल्लेबाज को आउट करने के लिए उंगली को थोड़ा मोड़कर उठाया करते थे।

Advertisement

बोडेन को 2003 में आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया था और उन्होंने 75 टेस्ट, 181 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है।

4. रूडी कर्टजेन

रूडी कर्टजन ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत 1997 में की थी। उन्होंने अपने करियर में कुल 108 टेस्ट और 209 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

उनका नाम 1999 में मैच फिक्स फिक्स करने के चलते विवादों में भी रहा। वो जब बल्लेबाज को आउट दिया करते थे तो स्लो मोशन में उंगली उठाया करते थे जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

Advertisement

3. डेविड शेफर्ड

दिवंगत डेविड शेफर्ड ने 1981 में अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी और दो साल के अंदर ही अपनी बेहतरीन अंपायरिंग के चलते 1983 के वर्ल्ड कप के लिए अंपायरिंग पैनल में शामिल हो गए थे।

उन्होंने अपने करियर में 92 टेस्ट और 172 वनडे मैचों में अंपायरिंग की, जिसमें 1996-2003 के तीन वर्ल्ड कप फाइनल में शामिल थे।

2. साइमन टॉफेल

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के साइमन टॉफेल भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। 1999 में अंपायरिंग में डेब्यू करने वाले टॉफेल अब तक के सबसे कन्सिस्टेंस अंपायर रहे है और इसी वजह से उन्होंने 2004 और 2008 के बीच लगातार पांच आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया था।

Advertisement

टॉफेल ने 2012 में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। टॉफेल ने 74 टेस्ट, 174 वनडे और 34 टी20 में अंपायरिंग की है।

1. डिकी बर्ड

डिकी बर्ड की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन अंपायर्स में की जाती हैं। उन्होंने 66 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 3 वर्ल्ड कप फाइनल (1975-83) शामिल हैं।

बर्ड को 1996 में उनके आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक हैं और इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

Advertisement

Related Articles

Back to top button