CricketNews

रणजी ट्रॉफी 2016 में जसप्रीत बुमराह ने दिलाया था जीत का विश्वास: पार्थिव पटेल

बुमराह को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने के बाद पार्थिव ने याद की पुरानी बातें

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सफलता का श्रेय बहुत हद तक मुंबई इंडियंस को भी दिया जा सकता है। क्योंकि, मुंबई ने ही उन्हें अपनी क्षमता प्रदर्शन करने का बड़ा मौका दिया था। घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया के उपकप्तान बनने तक के सफर में बुमराह ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Advertisement

वास्तव में, जसप्रीत बुमराह जब भी मैदान में गेंद अपने हाथ में लेते हैं तो उनमें आत्मविश्वास आ जाता है। और यह अब से नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी के दिनों से ही शुरू हो गया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके, बुमराह ने साल 2016-17 के रणजी सीजन के दौरान अपनी टीम के कप्तान से बड़ा वादा किया था। और, उसे उन्होंने पूरा भी किया था।

जसप्रीत बुमराह ने अपने कप्तान को दिलाया था भरोसा

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में गुजरात की टीम चोटों से जुझ रही थी। इस दौरान सेमीफाइनल में उनके सामने बड़ी चुनौती थी।क्योंकि, एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती थी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपने कप्तान पार्थिव पटेल से कहा था कि वह गेंदबाजी करेंगे। आप चिंता मत करिए।

Advertisement

पार्थिव पटेल ने जसप्रीत बुमराह और उनके बीच हुई बातचीत को लेकर बताया है कि, “2016 के रणजी सेमीफाइनल में चोटों के कारण दूसरी पारी में हमारे पास केवल 3 गेंदबाज बचे थे। जसप्रीत बुमराह मेरे पास आए और कहा ‘चिंता मत करो, मैं एक छोर से गेंदबाजी करता रहूंगा। बुमराह ने उस पारी में 6 विकेट लिए थे। जिसके बाद हम मैच जीत गए और, वह मैन ऑफ द मैच भी थे।”

उल्लेखनीय है कि, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बुमराह के लिए पहली बार कुछ खास नहीं थी। क्योंकि उन्होंने पहली बार मे 100 से अधिक रन दिए थे और सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया था। पार्थिव पटेल की अगुवाई वाली गुजरात टीम के पास बचाव के लिए 234 रन थे।

हालांकि, मुख्य गेंदबाज रुजुल भट्ट और रोश कलारिया के चोटिल होने के कारण उनके पास सिर्फ तीन गेंदबाज ही शेष थे। तभी जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार गेंदबाजी कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button