FeatureIPL

5 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी ने किया रिलीज और फिर वो अन्य फ्रेंचाइजी के लिए बने आईपीएल चैंपियन

आईपीएल दुनिया का सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट में से एक है। बीसीसीआई ने 2008 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। वहीं इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी पहले ही सीजन से खेलती हुई आ रही है लेकिन अभी तक खिताब पर अपना कब्जा नहीं कर पाए है।

Advertisement

वे आठ बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन सभी मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम द्वारा रिलीज किए गए कुछ स्टार खिलाड़ी जिन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज किया और उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खिताब अपने नाम किया।

1. वरुण आरोन

तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) 2014 से 2016 तक बैंगलोर की टीम में शामिल थे। फ्रेंचाइजी ने 2016 के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। वहीं आरोन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 50 लाख में खरीदा था।

Advertisement

वहीं इस सीजन में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया और वरुण आरोन उस टीम में शामिल थे। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में 2 मैच खेले और 10.40 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 2 ही विकेट लिए।

2. मनीष पांडे

मनीष पांडे ( Manish Pandey) इस लीग में (2009) शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे। वो 2009 और 2010 में आरसीबी के लिए कुछ मैच खेले थे। आरसीबी की टीम 2009 में रनरअप रही थी। पांडे 2014 में केकेआर की टीम में शामिल हो गए और अपनी पहली ट्रॉफी जीती।

वर्तमान में वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है। मनीष पांडे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 160 मैच खेले है और 121.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3648 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

3. रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आरसीबी को छोड़कर दो ट्राफियां अपने नाम की है। उन्होंने 2014 में केकेआर के साथ ऑरेंज कैप और खिताब अपने नाम किया और सात साल बाद 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीती थी।

उथप्पा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 130.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 4952 रन बनाये है। इस दौरान वो 27 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

4. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 2011 से 2013 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसी वजह से अगले कुछ कुछ सीजन तक उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं चेन्नई ने उन्हें 2021 में खरीदा और पुजारा उस सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा बन गए।

Advertisement

5. गुरकीरत सिंह मान

गुरकीरत सिंह मान (Gurkeerat Singh Mann) 2019 और 2020 में आरसीबी के साथ थे। वहीं 2022 में वो नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में शामिल हुए और उनके साथ खिताब जीतने में सफल रहे।

Related Articles

Back to top button