CricketNews

“छोड़ दें तीनों फॉर्मेट की कप्तानी,” शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दी सलाह

शहीद अफरीदी का मानना विराट कोहली में बची है काफी क्रिकेट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का ऐसा मानना है कि भारत के कप्तान विराट कोहली को अपनी बैटिंग पर ध्यान देने के लिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

Advertisement

कोहली अब भारत की टी 20 टीम के कप्तान नहीं हैं, पर वो अभी भी आधिकारिक रूप से भारत की एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, हालांकि ऐसी बातें चल रही है कि बीसीसीआई भारत की एकदिवसीय टीम की कप्तानी पर साउथ अफ्रीका दौरे से पहले फैसला कर सकती है.

शाहिद अफरीदी ऐसा मानते हैं कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है, पर अब शायद उनके लिए कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है. अफरीदी के मुताबिक़, विराट में अभी काफी क्रिकेट बची है, पर उन्हें खुल कर बिना दबाब के खेलने की जरुरत है और ऐसा तब संभव होगा जब वो भारत की कप्तानी छोड़ कर एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.

Advertisement

विराट कोहली हालांकि एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में काफी ऊपर हैं और उन्होंने ज्यादातर अपनी कप्तानी में खुद आगे बढ़ कर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, पर पिछले 2 सालों में उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकले हैं जितनी भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद थी.

कोहली ने पिछले 2 सालों में भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है. आखिरी बार जब भारतीय कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 का आंकड़ा पार किया था, वो 2019 का साल था. उसके बाद भी उन्होंने भारत के लिए कुछ मैच जिताऊ पारियां खेली है, पर उनकी निरंतरता वैसी नहीं रही है जैसी 2019 से पहले थी.

शाहिद अफरीदी रोहित शर्मा में देखते हैं अच्छे कप्तान होने की खूबियां

विराट कोहली अगर टी 20 के बाद भारत की एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला करते हैं तो रोहित शर्मा, जिन्हें भारत की टी 20 टीम की कप्तानी दी जा चुकी है, उन्हें एकदिवसीय टीम की बागडोर भी सौंपी जा सकती है.

Advertisement

शाहिद अफरीदी रोहित शर्मा में एक अच्छे कप्तान की खूबियां देखते हैं. अफरीदी का ऐसा मानना है कि रोहित में शांत रहने की क्षमता भी है और आक्रामक होने की भी और वो ये जानते हैं कि मैच के किस पड़ाव पर उन्हें कौन सा रुख अपनाना है. अगर उन्हें भारत की कप्तानी दी जाती है तो वो खिलाड़ियों के एक बेहतरीन लीडर साबित हो सकते हैं.

शाहिद अफरीदी और रोहित शर्मा आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं.

Advertisement

Related Articles

Back to top button