आईपीएल 2022 का 66वां मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही समझा।
इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंद में 10 चौको और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रन की पारी खेली। वहीं राहुल ने 51 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से ही लखनऊ 20 ओवरों में बिना विकेट खोये 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
लखनऊ के हेड कोच एंडी फ्लावर दोनों सलामी बल्लेबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान
“यह एक विशाल स्कोर है, उन्होंने खूबसूरती से बल्लेबाजी करके दिखाई। हम इस सीजन में इन दोनों की कुछ विशेष बल्लेबाजी को देखते हुए आ रहे है और फिर से यह देखना शानदार रहा। वहीं18वें ओवर के अंत में, हमने यह कहते हुए उन्हें एक मैसेज भेजा, “यदि आप लोग गेंद को जोर से मारते हुए बहुत थक गए हैं, तो आप रिटायर हो सकते हैं और हम अपने कुछ बड़े हिटरों को मैदान में भेज देंगे।”
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना पायी। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम गुजरात के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है। वहीं कोलकाता का इस सीजन का सफर खत्म हो चुका हैं।
वहीं राहुल की बात करें तो वो इस सीजन में बहुत अच्छी लय में दिखाई दे रहे है। उन्होंने अभी तक 14 लीग मैच खेले है और 135.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 537 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में लगातार 5वीं बार 500 से ज्यादा रन बनाये है।
डी कॉक की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अभी तक 14 मैच खेले है और 149.40 के स्ट्राइक रेट की मदद से 502 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है।