CricketNews

मोहम्मद शमी यह कारनामा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के आधा से ज्यादा बल्लबाजों को आठ ओवर के भीतर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

Advertisement

खास कर बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले मैच में छह विकेट अपने नाम किए। जिसमें तीन बल्लेबाज तो डक पर यानी बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

शामी ने पावर प्ले में शानदार शुरुआत की

शमी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को डक पर आउट किया और दूसरी ओर से भारतीय गेंदबाजी की शनादार शुरुआत की। शमी ने बुमरह जीतनी विकेट तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने पावर प्ले के बाद भी शानदार गेंदबाजी की इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। तब बटलर 30 रन बना कर खेल रहे थे।

Advertisement

बटलर का विकेट लेते ही शमी ने वनडे में अपना 150 अतरराष्ट्रीय विकेट पूरा कर लिया। और यह कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने ।

शमी ने अपने दूसरे स्पेल के दूसरे ओवर में क्रेग ओवरटन का विकेट लेकर अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा था। जिसके बाद 17 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 68 पर आठ विकेट हो गया।

विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास  है। उन्होंने यह कारनामा 77 मैचों में किया था। इसके बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सक्लेन मुश्ताक के नाम है। जिन्होंने यह कारनामा 78 मैचों में किया था। तीसरे नंबर पर शमी आते हैं जिन्होने 80 मैचों में 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी 25.2 ओवर में 110 रन सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस मैच को दस विकेट से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Related Articles

Back to top button