पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्होंने कुछ साल पहले विराट कोहली के बारे में भविष्यवाणी की थी कि एक बार विराट कोहली का डाउनफॉल शुरू हो जाए तो वह उसके बाद वापसी नहीं कर पाएंगे। जैसे सचिन ने किया।
उस वीडियो में मोहम्मद आसिफ जो समझा रहे हैं, वह यह है कि विराट कोहली बॉटम हैंडेड खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हर समय अपनी फिटनेस के पीक पर रहने की जरूरत हैं। एक बार जब कोहली की फिटनेस थोड़ी कम हो जाती है और वह अपने बॉटम हैंडेड के शॉट्स को उतना अच्छे से नहीं खेल पाते जितना वह अभी खेल रहे है।
वीडियो दो साल पुराना है जहां आसिफ कोहली की बल्लेबाजी की तुलना बाबर आजम और सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से कर रहे हैं। आसिफ के मुताबिक, बाबर और सचिन दोनों ही टॉप हैंडेड खिलाड़ी हैं। कई लोग कहते हैं कि कोहली सचिन से बेहतर हैं और वह सचिन के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन आसिफ ने उस वीडियो में भविष्यवाणी की थी कि कोहली सचिन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के करीब भी नहीं जा सकते।
सचिन तेंदुलकर टॉप हैंडेड खिलाड़ी थे: मोहम्मद आसिफ
Another golden duck for Virat Kohli 🦆#ViratKohli𓃵 #Kohli #IPL20222pic.twitter.com/3AkWF7W1lG
— Muhammad Noman (@nomanedits) April 23, 2022
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, “विराट कोहली बॉटम हैंड खिलाड़ी हैं। वो फिटनेस की वजह से इतना चल रहे हैं। जैसे ही विराट कोहली का बुरा वक्त शुरू होगा। मेरा मानना है कि वो वापसी करने में सफल नहीं हो पाएंगे। वहीं अगर आप बाबर आजम को देखेंगे तो वो सचिन तेंदुलकर की तरह अपर हैंड से खेलते हैं। लोग अभी भी कह रहे हैं की कोहली सचिन से बेहतर हैं लेकिन ऐसा नहीं है वो सचिन के आसपास भी नहीं है। जैसा सचिन खेला करते थे वह अपर हैंड था। ये बात टैकनिकली बहुत कम लोग जानते होंगे चाहे वो कोच हों या टीम के साथ लगा कोई इंसान यह बात आपको नहीं बता पाएगा।”