CricketNews

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे को लेकर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

पूर्व मुख्य कोच लैंगर के इस्तीफे के बाद से निशाने पर है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को पद से हटाए जाने को लेकर बड़ी बात कही है। हालांकि, इससे पहले कमिंस को एडम गिलक्रिस्ट, मिशेल जॉनसन और रिकी पोंटिंग जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स की ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (जेएल) ने गत 5 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद तमाम क्रिकेट फैंस से लेकर कई दिग्गज प्लेयर्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कमिंस के फैसलों पर सवालिया निशान लगाए थे।

हालांकि, अब इन सवालों के बीच कप्तान पैट कमिंस ने बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक नए कोच के साथ भविष्य में आगे बढ़ना चाहती थी। लैंगर से जुड़े इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ व अन्य लोगों से राय ली गई थी। इसके बाद, सभी के फैसलों को देखते हुए ही यह रिजल्ट सामने आया है।

Advertisement

जस्टिन लैंगर पर कमिंस के विचार

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने इस बयान में कहा है कि, ”पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनका कोचिंग स्टाइल पुराना है। और, उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है। हालांकि, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। क्योंकि, प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ उनसे नाराज नहीं थे। उन्होंने, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तीन दशक से अधिक समय तक सेवा की है।”

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ही ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए आईसीसी टी20 विश्वकप में जीत दर्ज की थी। इसके बाद, प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी।

यह स्पष्ट है कि, जस्टिन लैंगर की कोचिंग में कोई कमी नहीं थी। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने लैंगर को हटाने का प्रयास किया है। जिसके लिए कमिंस ने बोर्ड की तारीफ की है। साल 2021 के आखिर में यानी दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान बने कमिंस ने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लैंगर से कोई समस्या नहीं थी।

Advertisement

गौरतलब है कि, मई 2018 में हुए बहुचर्चित बॉल टेम्परिंग कांड के बाद जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में मुख्य कोच का पदभार संभाला था। इस दौरान तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा बैन कर दिया था। जिसके तुरंत बाद मुख्य कोच डैरेन लेहमैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

लैंगर की कोचिंग में आगे बढ़ा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट

वास्तव में, बॉल टेंपरिंग कांड के बाद से जिस तरह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आगे बढ़ा है। उसके लिए, जस्टिन लैंगर की तारीफ होनी चाहिए थी। चाहे वह एशेज सीरीज में जीत हो या फिर टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम करना। सबके लिए मुख्य कोच को श्रेय दिया जाना चाहिए था। लेकिन, स्थितियां विपरीत हो गईं और जस्टिन लैंगर को इस्तीफा देना पड़ा है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button