CricketIPLNews

टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच हैं रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम बड़े बदलावों से गुजरने के बाद बेहद मजबूत हो चुकी है। एक ओर जहाँ तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया। वहीं, विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी सौंप दी गई है।

Advertisement

हालांकि, अब पूर्व कोच ने कहा है कि आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा के बाद भारत की कप्तानी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल का नाम इंडिया के कप्तान के रूप में प्रस्तावित माना जा रहा था। इसके बाद, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुई सीरीज में पहले उप कप्तान नियुक्त किया गया था। और फिर एक टेस्ट मैच तथा 3 वनडे मैचों में कप्तान नियुक्त किया गया था। दुर्भाग्यवश राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया को इन चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

क्रिकेट फैंस को यह तो पता ही है कि, आईपीएल 2022 में केएल राहुल नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे। इसके अलावा, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जबकि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।

तीन स्टार प्लेयर्स पर सलेक्शन कमेटी की होगी नजर: रवि शास्त्री

चूंकि, भारतीय क्रिकेट टीम के ये तीनों ही स्टार प्लेयर्स आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान एक्शन में दिखाई देंगे। ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट और सलेक्शन कमेटी की टीम इंडिया के अगले कप्तान के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर नजर रहेगी।

रवि शास्त्री ने कहा है कि, ”विराट कोहली अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। जबकि, रोहित शर्मा बतौर कप्तान बेहद सफल रहे हैं। खासतौर से लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में। ऐसे में भारत यह देख रहा होगा कि भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, केएल राहुल, ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर।

Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में रवि शास्त्री ने यह भी कहा है कि, ”भारत का टीम मैनेजमेंट किसी ठोस कप्तान की तलाश में होगा। इसलिए, आईपीएल 2022 इसके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।”

Related Articles

Back to top button