रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही हमेशा सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक रही है। राहुल द्रविड़, जैक कैलिस, अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन, क्रिस जैसे कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी इनकी टीम से खेल चुके हैं। उनके स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले सीजन से ही आरसीबी से जुड़े है।
आईपीएल के अभी तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन आरसीबी की टीम अभी तक एक भी खिताब अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पायी है। हालांकि उन्होंने कुछ रिकॉर्ड बना रखे है। तो आज हम आपको उन 7 रिकार्ड्स के बारे में आपको बताने जा रहे है जो आरसीबी ने बनाये है।
1. हाईएस्ट टीम टोटल (263/5)
आरसीबी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 263/5 का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई टीम नहीं तोड़ पायी है। उनका मुकाबला 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया से था। इस मैच में आरसीबी के लिए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 66 गेंद में 13 चौको और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी ने पुणे को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
2. हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर (175*)
23 अप्रैल, 2013 को, यूनिवर्स बॉस और टी20 के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 66 रनों की 175 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज करवा लिया।
गेल ने 265.17 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 17 छक्के लगाकर पीडब्ल्यूआई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। यह सभी टी 20 क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है क्योंकि वेस्ट इंडीज ने उस दोपहर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े।
3. हाईएस्ट पार्टनरशिप (229)
खेल के किसी भी प्रारूप में पार्टनरशिप बनाना महत्वपूर्ण है और यदि आप टी20 प्रारूप में 200 से अधिक रन की पार्टनरशिप कर सकते हैं तो यह शानदार है। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी जोड़ी ने 2016 के एडिशन में गुजरात लायंस के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी की थी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और लीग के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक रन बनाए।
यह सभी टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। कोहली ने 55 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली जबकि डिविलियर्स ने 52 गेंद में 10 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 129 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 248/3 का स्कोर बनाया और गुजरात की टीम को 144 रन से हरा दिया।
4. एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा शतक (15)
आरसीबी के बल्लेबाज लीग के इतिहास में सबसे अधिक 15 शतक लगाने में सफल रहे हैं। गेल और कोहली दोनों ने अपने शानदार आईपीएल करियर के दौरान पांच-पांच शतक लगाए हैं जबकि डिविलियर्स ने दो शतक लगाए हैं। आरसीबी के लिए मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार ने एक-एक शतक लगाया है।
5. एक सीजन में एक खिलाड़ी द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा रन (973)
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 सीज़न में तूफान ला दिया क्योंकि स्टार बल्लेबाज ने उस सीजन में खेले 16 मैचों में 152.03 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 973 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन है।
6. एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के (17)
2013 में बैंगलोर में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ गेल की 66 गेंदों में 175 * की शानदार पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
उन्होंने इस मैच में 17 छक्के लगाए जिसमें 13 चौके भी शामिल थे। उन्होंने अपनी 175 रन की शानदार पारी में केवल चौकों और छक्कों से 154 रन बनाए थे। उन्होंने स्पिनर अली मुर्तजा की गेंद पर 119 मीटर का छक्का लगाया, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम से भी बाहर चला गया था।
7. एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच (223)
आरसीबी के पूर्व कप्तान के नाम आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। कोहली ने बैंगलोर के लिए 223 मैच खेले है।
वह 2008 में लीग की स्थापना के बाद से एक ही टीम के लिए खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इन मैचों में उन्होंने 129.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से आईपीएल में सबसे ज्यादा 6624 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक देखने को मिले है।