CricketNews

रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, भारत को टी20 रैकिंग में बनाया नंबर1

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया पहुंची थी टॉप पर

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए यह लगातार दूसरी क्लीन स्वीप सीरीज है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देते हुए व्हाइट वाश किया था।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि, तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पड़ा था। जहाँ टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। क्योंकि, ओपनर रुतुराज गायकवाड़ महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे। कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह 15 गेंदों में महज 7 रन ही बना सके थे।

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी

हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर मौजूद थे। ये दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में नजर आ रहे थे। एक ओर जहाँ सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ छक्के जड़ना जारी रखा था। वहीं वेंकटेश अय्यर भी बाउंड्री से कम में डील करने के लिए तैयार नहीं थे।

टीम इंडिया के मुख्य फिनिशर हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह बेहद शानदार रही है। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 65 रनों की अतुलनीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 आसमानी छक्के और 1 चौका शामिल था।

दूसरी ओर, वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। उन्होंने, इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे। जिसके बल पर टीम इंडिया 184 रनों के स्कोर तक पहुंच गई थी। और, यही वजह रही कि वेस्टइंडीज टीम यह मैच 17 रनों से हार गई।

Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का फायदा टीम इंडिया की रैंकिंग में भी हुआ है। यह बेहद प्रशंसनीय है कि अब टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को यह उपलब्धि 6 वर्षों बाद हासिल हुई है।

इससे पहले, भारतीय टीम कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप पर पहुंची थी। यानी कि अब, रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर1 बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Advertisement

Related Articles

Back to top button