रोहित शर्मा आज रात भारत के नए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान के रूप में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं और उससे पहले उनका 9 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जयपुर में कप्तानी करने की बात कही है.
वो ट्वीट हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में नहीं है. दरअसल 2012-13 के भारतीय क्रिकेट सत्र के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा को राजस्थान और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया था.
रोहित शर्मा उन दिनों भी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे, पर वो भारतीय टीम के इतने महत्त्वपूर्ण सदस्य नहीं थे जितने आज है. रोहित उन दिनों भारत के लिए ज्यादातर टी 20 और एकदिवसीय क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें कभी कभार घरेलू क्रिकेट भी खेलने का मौका मिल जाता था.
जब 2012 में राजस्थान के साथ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए रोहित शर्मा को मुंबई की कप्तानी दी गई तो वो काफी उत्साहित थे और अपने फैंस के साथ अपनी ख़ुशी साझा करने के लिए उन्होंने उस समय एक ट्वीट किया था, जिसे कल लोगों ने रीट्वीट करना शुरू कर दिया.
Touched down in jaipur and yes I will be leading the side, looking forward to the added responsibility 🙂
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 7, 2012
Advertisement
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भारत के लिए करने वाले हैं नए युग की शुरुआत
रोहित शर्मा और भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ भारत के लिए सफ़ेद गेंद वाली क्रिकेट, ख़ास कर टी 20 क्रिकेट, में एक नए युग का आगाज करने जा रहे हैं और उनका लक्ष्य अगले 2 टी 20 वर्ल्ड कप को जीतना होगा.
अगले 2 टी 20 विश्व कप 2022 और 2024 में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज/अमेरिका में खेले जाने हैं. भारत 2007 में पहला टी 20 विश्व कप जीतने के बाद आज तक वो प्रतियोगिता दोबारा नहीं जीत सका है.
रोहित और द्रविड़ के इस नए युग की शुरुआत आज रात न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हो रहे टी 20 सीरीज से ही होगी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी 20 मैच खेला जाएगा और दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में एक अच्छे माहौल की उम्मीद की जा सकती है.