CricketNews

शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स से किया ट्रेड तो ट्विटर पर फैंस ने कहा- “ये हैरान कर देने वाला है”

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे ही समाप्त हुआ है, भारतीय क्रिकेट फैंस अब आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो आगामी सीजन से जुड़ी हर जानकारी को लेकर उत्साहित है। ऐसे ही एक खबर आईपीएल 2023 को लेकर आयी है।

Advertisement

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आगामी आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। आईपीएल 2022 में उनकी बल्लेबाजी यूनिट में गहराई की कमी दिखाई दी थी।

शायद इसी वजह से उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया है। कोलकाता के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में शार्दुल उनकी इस कमी को पूरा कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर के टीम में आने से केकेआर की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा शार्दुल नंबर 6 या 7 पर आकर बल्लेबाजी करने में सक्षम है जिससे केकेआर की बल्लेबाजी यूनिट में काफी गहरी हो जाएगी। शार्दुल के टीम में आने से कप्तान श्रेयस अय्यर पर से भी दबाव कम हो जाएगा।

Advertisement

शार्दुल ठाकुर के कोलकाता नाइट राइडर्स में जानें पर ट्विटर पर आ रही है जमकर प्रतिक्रियाएं

कोलकाता उम्मीद कर रहा है की वेंकटेश अय्यर चोट से उबरने के बाद अपनी पुरानी लय में लौटे। वहीं अगर फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर देती हैं तो कोई भी टीम उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने बहुत ही कम समय में आईपीएल में अपनी अलग जगह बनाई है। ठाकुर और अय्यर दोनों मिडिल आर्डर में एक बेहतरीन गेंदबाजी कॉम्बिनेशन हो सकते हैं। वहीं ट्विटर पर कुछ फैंस शार्दुल के कोलकाता से जुड़ने से खुश है ऊपर वहीं कुछ निराश भी है। इस वजह से वो ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। कुछ ट्वीट यहाँ दिए गए है:

शार्दुल के आईपीएल करियर की बात करें उन्होंने अभी तक 75 मैच खेले है और 9.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 82 विकेट चटकाने में सफलता पायी है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वहीं आईपीएल में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने 24 पारियों में बल्लेबाजी की है और 129.1 के स्ट्राइक रेट की मदद से 173 रन बनाये है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button